छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ राजनांदगांव द्वारा उप संचालक कृषि राजनांदगांव के खिलाफ धरना प्रदर्शन उपसंचालक कृषि राजनांदगांव के अधिकारी व कर्मचारी में जमकर आक्रोश

0
222

राजनांदगांव-राजनांदगांव जिले के समस्त कृषि विस्तार अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एवं समस्याओं के संबंध में व निराकरण के लिए उपसंचालक राजनांदगांव को अवगत कराया गया था,किंतु आज तक कोई ठोस पहल नही होने के कारण व जिले भर के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है तथा भ्रमित किया जा रहा है,जिसके चलते जिले भर के अधिकारी व कर्मचारी धरना देने पर मजबूर हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार निर्मल ने बताया कि ग्राम नक्शा,खसरा,एवम बी01 की सॉफ्ट कॉपी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को उपलब्ध कराने कहा गया था किंतु आज तक उपलब्ध नही हो पाया है।उन्होंने आगे बताया कि कृषक फॉर्मर पोर्टल में जिला कार्यालय/प्रयोगशाला में आने हेतु कहा गया जबकि यह कार्य विकासखंड में किया जा सकता है, और आने के बाद भी कार्यालय के कर्मचारी हमारे ध्यान नही देते,जिससे 1-2 घंटे में किया जा सकने वाला कार्य के लिए हमे 4-5 भटकना पड़ता है। कृषक पोर्टल में डेटा इंद्राज किये जाने हेतु सभी विकासखंड कार्यालयों में कंप्यूटर डाटा आपरेटर की व्यवस्था की जाए तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध शासकीय बकाया राशि की वसूली/समायोजन की कार्यवाही तय सीमा में पूर्ण/अपूर्ण के कारण वेतन को रोक दिया गया है जो न्यायउचित नही है तथा 1 ही वर्षो से समस्त आदान सामग्रियों को कार्यालय में भंडारण करने के लिए आदेश जारी नही किया गया था उसके बाद भी भंडारण कार्य संपादित किया जा रहा है, करने के बाद भी बकाया राशि वसूली की जा रही है ।जिले भर के विभिन्न अनुविभागों में अनुविभागीय कृषि अधिकारियों द्वारा जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का वेतन आहरण पर बिना पूर्व सूचना के रोक लगाई गई है साथ ही जिले के कई ग्रामीण कॄषि विस्तार अधिकारियों का वेतन वृद्धि रोक दिया गया है जिससे जिले भर के कर्मचारी अपने आपको मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.