नव संविलियन के प्रान शिफ्टिंग को लेकर राज्य कोषालय के अधिकारियों से हुआ चर्चा…प्रान शिफ्टिंग तत्काल पूर्ण कर, शीघ्र हो वेतन भुगतान – संयुक्त शिक्षक संघ

0
723

रायपुर।01 नवंबर 2020 वह तिथि था जब शिक्षाकर्मी रूपी अध्याय समाप्त हुआ और समस्त शिक्षाकर्मीयो का संविलियन शिक्षा विभाग में करते हुए संपूर्ण संविलियन को साकार किया गया। जिससे शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर बनी और सरकार को बधाइयों का तांता लगा। शिक्षा विभाग ने संवेदनशीलता परिचय देते हुए 31 अक्टूबर को ही संविलियन आदेश जारी कर दिया। संविलियन हुए शिक्षको को माह के अंत तक वेतन भुगतान किया जाना था। लेकिन दिसंबर माह आ गया और अभी वेतन भुगतान लंबित हैं। वेतन भुगतान के लिए डीडीओ द्वारा कार्मिक संपदा पूर्ण कर सूची जिला कोषालय में प्रेषित किया जाता है। जिसे प्रान शिफ्टिंग हेतु NSDL के साइड में एंट्री करके राज्य कोषालय को रिक्वेस्ट मेल किया जाता हैं। जिस पर राज्य कोषालय शिफ्टिंग करता हैं, तब जाकर वेतन बिल बनता हैं, जिससे वेतन भुगतान होता हैं।
नव संविलियन के वेतन भुगतान को छत्तीसगढ़ प्रदेश सयुक्त शिक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए आज दिनांक 05 दिसंबर 2020 को संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने संचालनालय कोष एवं लेखा इंद्रावती भवन नया रायपुर के प्रभारी अधिकारी श्रीमती किरण नागेश मैडम एवं प्रान शिफ्टिंग के टेक्निकल प्रभारी श्री जितेंद्र खेस से चर्चा कर अवगत कराया कि 10154 शिक्षकों का प्रान शिफ्टिंग लम्बित है जो कि एक गंभीर विषय है जिस कारण से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा। संघ द्वारा इस विषय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल शिफ्टिं को पूर्ण कर जल्द वेतन भुगतान का मांग किया गया। जिस पर अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जैसे ही जिला कोषालय से सूची प्राप्त हो रहा है उसको प्रान शिफ्टिंग के लिए एनएसडीएल के साइड में रन किया जा रहा हैं। सूची के डाटा में मिश्मेच और टेक्निकल कारण से शिफ्टिंग अवेटेट बता रहा हैं। जिसे विभाग गम्भीरता से लेते हुए सुधारने के लिए टेक्निकल टीम लगातार कार्य कर रहा हैं। जल्द शिफ्टिंग कार्य पूरा हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्राताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रहा। अधिकारी द्वारा विषय को गंभीरता से लिया गया। जिससे यह आशा है कि जल्द ही समस्या का निराकरण होकर नव संविलियन शिक्षकों को वेतन का भुगतान हो जाएगा। आगे संघ सतत रूप से इसमे निगरानी रखते हुए कार्य को आगे बढ़ाने में शिक्षक हित मे अपनी भूमिका का निर्वहन निरन्तर करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.