11 वी में मेघा केंवट अव्वल…9 वी में सिद्धांत रात्रे रहे प्रथम…बालिकाओ ने फिर बाजी मारी….सेजेस पंधी में 1 ली से 8 वी तक तथा 9 वी व 11 वी का परीक्षा परिणाम घोषित

0
143

पंधी “असफलता से सीख लेकर ज्यादा कारगर ढंग से प्रयास कर सफलता प्राप्त किया जा सकता है, एक असफलता से जीवन समाप्त नहीं होता बल्कि उसे चुनौती मानकर शिद्दत से आगे बढ़ना चाहिए, छात्रों ने साल भर में स्कूल व घर पर जैसा मेहनत किया है उसी के अनुरूप उन्हें वार्षिक परीक्षा में परिणाम मिला है। परीक्षा के पूर्व दृढ़ निश्चय कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों को ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए, इस वर्ष पुनः छात्राओं ने बाजी मार ली है” उक्त बातें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पंधी में वार्षिक परीक्षाफल घोषित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला के प्राचार्य संजय शर्मा ने व्यक्त किये।

कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य संजय शर्मा ने छात्रों को परीक्षा को चुनौती के रूप में लेकर निरंतर प्रयास करने के लिए तथा एक समुचित लिखित लक्ष्य बनाकर धैर्य, साहस और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करने पर जोर दिया, उन्होंने सफलता और असफलता को जीवन के दो अभिन्न पहलू के रूप में व्यक्त किया और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का उचित मार्गदर्शन दिया।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पंधी में वार्षिक परीक्षा परिणाम की आज घोषणा की गई, जिसमे कक्षा 11 वीं कला संकाय में चांदनी यादव, बायो संकाय में मेघा केवट, गणित संकाय में गौरी वस्त्रकर एवं नेहा गोस्वामी तथा वाणिज्य संकाय में आदित्य कुमार पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 9 वी में सिद्धांत रात्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान कुमारी गार्गी शर्मा ने प्राप्त किया, कक्षा 8 वी में कु.कुमकुम गोस्वामी, 7 वी में विभा साहू, 6 वी में खुशी केवट, 5 वी में अनन्या साहू, 4 थी में अनन्या नायक, 3 री में ओम केवट, 2 री में भगवती केवट एवं 1 ली में कु. स्वाती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सरस्वती पूजन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर अतिथि के रूप में ग्राम के गणमान्य नागरिक घनश्याम यादव, हरीश श्रीवास, कृष्ण कुमार भट्ट और गोस्वामी जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यकम में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता हेमलता वर्मा ने किया, इससे पहले शाला के स्थानीय परीक्षा प्रभारी अर्चना देवांगन ने परीक्षा, मूल्यांकन और रिजल्ट बनाने के साथ-साथ कक्षाओं के उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण प्रतिशत इत्यादि का विस्तृत विवरण छात्रों के बीच रखा। कार्यक्रम का संचालन शाला की व्याख्याता प्रीति पांडे ने किया।

इस दौरान पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सुनील पोपटानी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक चंद्रकला श्रीवास भी उपस्थित थी।

व्याख्याता हेमलता वर्मा, रोमा सरकार, अर्चना देवांगन, अपर्णा त्रिपाठी, सुभाश्री साहू, माधुरी कौशिक, हेमंत शर्मा, प्रीति पांडेय, सुरेश टाइगर, मधु मनहर, मौली गुईन, केशनी साहू, मनोज गुरुद्वान, कमला चंद्रा, पूर्व माध्यमिक शाला से विजया कुर्रे, रूबी अरोरा, अनिता साहू, चानी ऐरी, संतोषी भाट, ममता शर्मा, संकुल समन्वयक धर्मेंद्र गौराहा, चंद्रकला श्रीवास, प्रतिभा जायसवाल, कल्पना सिंह, अनीता कश्यप सहित पालक व छात्र, छात्र उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.