DA के लिये राजधानी में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन……34 % डीए और 7 वे वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग…जुटे प्रदेश के हजारों शिक्षकों ने दिखाई ताकत

0
388

बालोद – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ और नवीन शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रूप से संजय शर्मा प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे प्रदेशाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, विकास सिंह राजपूत प्रदेशाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ के नेतृत्व में समान भूमिका – निष्पक्ष बैनर व सामूहिक निर्णय में दो सूत्रीय मांग-देय तिथि से 34% मंहगाई भत्ता व 7 वें वेतनमान के आधार पर गृहभाडा़ भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर आज राजधानी रायपुर में राज्य के हजारों शिक्षकों ने जंगी प्रदर्शन किया व रैली निकालकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,वित्त सचिव व सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहे 34% मंहगाई भत्ता के स्थान पर अभी भी राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों, को केवल 22 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, तथा पेंशनरों को केवल 17 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को 34 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 12 % कम मंहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है तथा गृह भाड़ा भत्ता को अब तक 7 वें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित नही किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनरों को लगभग प्रत्येक माह 4000 रूपये से लेकर 14000 रूपये तक आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में नाराजगी है!
उक्त प्रदर्शन में राज्य के सभी जिले, विकास खंड के पदाधिकारी, शिक्षक सहित तीनों संगठन के शिक्षकों सहित संजय शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,विनोद गुप्ता संभाग प्रभारी दुर्ग व बालोद जिले से दिलीप साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद,प्रदीप साहू प्रदेश संगठन सचिव ,बीरबल देशमुख, सूरज गोपाल गंगबेर, नीता बघेल, जगत साहू,माधव साहू,राजेन्द्र देशमुख, हरीश कुमार साहू, वीरेंद्र देवांगन,,मधुबाला कौशल,रिखीराम ध्रुव, नरेंद्र साहू,,संतोष देवांगन,दुर्गेश साहू, रूपेश देशमुख,चक्रधर साहू,महेंद्र देशमुख,,तुकाराम साहू, राधेश्याम पटेल, शेष लाल साहू,चैलेन्द्र साहू,विजय साहू, गिरधर साहू, युवराज गंधर्व, गायत्री साहू, चितरेखा नागवंशी, बीरबल देशमुख, दुर्गा जोशी,केशव साहू, भूपेंद्र पटेल, विनोद यादव, कृष्णा मिश्रा, धीराजी पटेल, नलिनी पनबुडे, नारायणी ठाकुर, रोमन साहू, पन्ना लाल साहू, देवनारायण सिन्हा, परमानन्द साहू, एल के गंगबेर, दिलीप साहू, उर्मिला ताम्रकार, हुमेश साहू, खोमेश ठाकुर,सत्यवान पिपरिया,पवन जोशी, रंजना सिंग, भारती देशमुख, अंजुबाला साहू, रमा अग्निहोत्री, पद्मा जगत, भारतभूषण सिन्हा, चंद्रभूषण मारकंडे, नीलकंठ पिपरिया, राकेश साहू, पूर्णैंद्र धनकर, किशोर साहू, नंदकिशोर यादव, विष्णु यादव, सुमन तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, पवन जोशी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.