जलाभिषेक के साथ हुआ अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज …लंबित 12 महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर हो रहा है अनिश्चित कालीन हड़ताल….26 जुलाई 2022 को सभी ब्लॉकों में स्वच्छता अभियान चलाकर एसडीएम/ तहसीलदार के माध्यम से सौपा जाएगा ज्ञापन

0
363

  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ,शालेय शिक्षक संघ,नवीन शिक्षक संघ द्वारा लंबित 12% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर 25 जुलाई 2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है ।*

*अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज आज सभी विकासखंड मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालयों में भगवान शिव में जलाभिषेक कर किया गया । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर एवं बिल्हा के द्वारा नन्दीश्वर शिव मंदिर सरकंडा,बिलासपुर में जलाभिषेक कर एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना कर से लंबित महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता के लिए कामना करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज किया गया ।*

*ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा एवं अन्य कई राज्यों में राज्य सरकार द्वारा 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केवल 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है । केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता दिया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों को छठवें वेतनमान पर महंगाई भत्ता दिया जा रहा है । इस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों अधिकारियों का आर्थिक शोषण करते हुए उन्हें उनके मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है ।*

*महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता के लिए अनेको बार ज्ञापन,एक दिवसीय हड़ताल,तीन दिवसीय हड़ताल के माध्यम से शासन एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन शासन एवं सरकार के उदासीनता एवं हठधर्मिता के चलते मांग पूरा नही हुआ मजबूरन अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारम्भ किया गया है । हड़ताल से सभी स्कूल, कार्यालय पूर्ण रूप से बंद हो गये है । शासन एवं सरकार को लंबित महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता की मांग को तत्काल पूरा करना चाहिये ।*

*अनिश्चित कालीन हड़ताल की अगली कड़ी में 26 जुलाई 2022 को सभी ब्लॉकों में स्वच्छता अभियान चलाकर एसडीएम/तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौपा जायेगा । बिल्हा विकासखंड में स्वच्छता अभियान चलाकर ज्ञापन सौपने के लिए 26 जुलाई 2022 को दोपहर 12.00 कोन्हेर गार्डन, बिलासपुर में सभी साथियों से उपस्थित होने की अपील है । मस्तूरी,कोटा,तखतपुर ब्लॉक में भी स्वच्छता अभियान के साथ ज्ञापन दिया जायेगा अतः सभी साथियों से अपने ब्लॉक के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील है ।*

*अनिश्चित कालीन हड़ताल के आज के जलाभिषेक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश मंत्री कौश्तुभ पाण्डेय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रतिभा अवस्थी, जिला संयोजक करीम खान,जिला सचिव जय कौशिक,डॉ. अखिलेश तिवारी,मोनीष कौशिक, निर्मल कौशिक, आशीष गुप्ता,डॉ. आदित्य पांडेय बांके बिहारी दुबे, नवीन चौधरी, दिलीप साहू,कौशल तिवारी,आर .पी. पाण्डेय, विजेन्द्र पाल सिंह, किशोरी लाल सोनी,फागूराम ठाकुर,अवधेष यादव,एल. एल.श्रीवास,डा रमाकांत शर्मा, जागेश्वर देवांगन, आशुतोष शुक्ला,डा प्रदीप निर्णेजक, रंजना दुबे, रुपेन्द्र सिंह महिलांगे,सत्यवान विश्वकर्मा, संतोष तिवारी, बुधराम सूर्यवंशी, रविन्द्र घोरे, राजेंद्र उपाध्याय, चंद्ररेखा शर्मा,लोभेराम साहु, आलोक पांडे, मनीष शर्मा,मधु मनहर,लीना मेरसा, कमलेश साहू,कमल नारायण गौरहा, शैलेन्द्र कुमार कोरी, विकास नायक, प्रेमेंद्र सिंह,भूपेंद्र शर्मा,धीरेंद्र शर्मा, राकेश मोर्य, हेमंत शर्मा, जयंती दीक्षित, अरुंधती साहू, संगीता तिवारी, सरिता शर्मा, अनामिका तिवारी, वर्षा पाण्डेय, शबाना दुबे,अनुपमा शर्मा,लीना कौशिक,रेणु मिश्रा,हेमवती मौर्य, रंजना तिवारी, ,रजनी शर्मा, रविन्द्र बागड़े,आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.