माननीय प्रकाश नायक को रायगढ़-पुसौर के शिक्षकों ने अपनी मांगो के लिए सौंपा ज्ञापन

0
391

रायगढ़:– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजय शर्मा जी के आहवान पर विधानसभा सत्र के पूर्व छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों को जन घोषणा पत्र में उल्लेखित मांगो को पूर्ण करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश भघेल जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रांतीय आहवान के परिपालन में रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र – रायगढ़ के लोकप्रिय युवा विधायक माननीय श्री प्रकाश नायक को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई रायगढ़ व पुसौर के पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, निःशर्त अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष, बिनेश भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, नोहर सिंह सिदारजिला सचिव व तमनार अध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मीन पटेल जिला महिला पदाधिकारी, संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़, नरेंद्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष पुसौर, मनीष नेगी उपाध्यक्ष रायगढ़,श्रीमती सरोज साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष रायगढ़, लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे महासचिव रायगढ़, सुरेंद्र चौहान महासचिव पुसौर, मनोज नायक संगठन मंत्री रायगढ़, नीरज माझी सहसचिव रायगढ़, मोतीलाल सिदार सहित अन्य सक्रिय सदस्य शामिल रहे।

“माननीय श्री चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूँगा को भी लैलूँगा के शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन।”
लैलूँगा – विकासखण्ड लैलूँगा के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री गुरूदेव राठौर, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव, श्रीमती मंजू पुरसेठ प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष, बिनेश भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, श्रीमती गायत्री ठाकुर अध्यक्ष जिला महिला प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन व भवन सिंह पोर्ते ब्लॉक अध्यक्ष लैलूँगा, रामनिवास मिरी तहसील अध्यक्ष लैलूँगा के नेतृत्व में लैलूँगा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री चक्रधर सिंह सिदार जी को मुख्यमंत्री के नाम अपने मांगो का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भवन सिंह पोर्ते ब्लॉक अध्यक्ष, रामनिवास मिरी तहसील अध्यक्ष, अजहर हुसैन कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार जानी संगठन मंत्री, अहिबरन नाग सह कोषाध्यक्ष, दिलीप एक्का, विमल एक्का, ईश्वर सिदार, श्रीमती ललिता सिदार, सहसराम कुजूर, नंद सिदार, गंझू सिदार जागेश्वर सिदार, नरेश कुमार लकड़ा, टिकेश्वर सिदार, श्रीमती मीना लकड़ा, गजधार सिंह राठिया, दिलीप कुजूर, दयानिधि पटेल, भागीरथी पैंकरा आदि सक्रिय शिक्षक साथी ज्ञापन के अवसर पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.