बाइक रैली निकालकर संभाग आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन….30 जुलाई को रायपुर में करेंगे जंगी प्रदर्शन व निकालेंगे डीए आक्रोश रैली

0
1370

रायपुर। अनिश्चितकालीन हड़ताल के पाँचवे दिन नेहरू चौक बिलासपुर में संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के विशेष उपस्थिति में तथा बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में नेहरू चौक बिलासपुर में संभाग सत्रीय धरना प्रदर्शन कर तथा सैकड़ो मोटरसाइकल में नारेबाजी के साथ बाइक रैली निकालकर संभाग आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्रीय मांग, देय तिथि से पूरे 34% मंहगाई भत्ता देने तथा देय तिथि से 7 वें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता देने का ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी के (यथासमय वाले) बयान के बाद अन्य विभाग के कर्मचारियो ने फोन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को उचित बताते हुए फेडरेशन को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की सलाह दी पर नेतृत्व ने अपने पूर्व के फैसले की वर्तमान स्थिति में समीक्षा न करते हुए हड़ताल वापस कर दिया है, भविष्य में ऐसा आंदोलन खड़ा नही होगा और न ही फेडरेशन कभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा।

फेडरेशन ने 2 सूत्रीय मांग डी ए व एच आर ए को जब से अनियमित कर्मचारियो के नियमितीकरण व रसोईया संघ के मांग से जोड़ा तभी से डी ए व एच आर ए के संघर्ष से फेडरेशन हट गया, उक्त 2 समूह की संख्या से हर जिले में रैली कर सुर्खियों की चाहत ने 5 लाख हड़ताल में संघर्षरत कर्मचारियो की मांग पर पानी फेर दिया, ये लड़ाई DA व HRA की थी, जिन 2 वर्ग के मांग को लिया गया है उन्हें DA व HRA मिलता ही नही, अगर कोई अतिरिक्त मांगपत्र देना ही था तो फेडरेशन कार्यकारिणी सम्बद्ध 83 हजार सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति दूर करने का मांग किया जाना था

संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि 30 जुलाई को रायपुर में जंगी प्रदर्शन कर डीए आक्रोश रैली निकालेंगे जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे।

आज का धरना प्रदर्शन व बाइक रैली का नेतृत्व संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, प्रदेश उपाध्यक्ष व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश पदाधिकारी प्रमोद सिंह राजपूत, जी पी उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बिलासपुर संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष कोरबा मनोज चौबे, जांजगीर सत्येंद्र सिंह, योगेंद शुक्ला, गौरेला पेंड्रा मरवाही मुकेश कोरी, मुंगेली बलराज सिंह, सहित पदाधिकारियों ने किया।

धरना व रैली में
बिलासपुर जिला से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सन्नाडय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह , प्रांतीय महिला प्रतिनिधि नीलम सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रतिभा अवस्थी, जिला संयोजक करीम खान, नर्मदा गढ़ेवाल, जिला सचिव जय कौशिक, मोनिस कौशिक, आशिष गुप्ता , आदित्य पाण्डेय, डा.अखिलेश तिवारी,डा.मुकेश पाण्डेय,निर्मल कौशिक, मनीराम कौशिक, आलोक पांडेय, राजेश पाण्डेय, प्रमोद शर्मा, कौशल तिवारी,विनय गुप्ता, प्रदीप निर्णजक, भूपेंद्र शर्मा, नवीन चौधरी, आशुतोष शुक्ला, कमलनारायण गौरहा, संगीता तिवारी, चंद्र रेखा शर्मा, अनामिका सन्नाडय, संध्या यादव,शारदा यादव,ऋचा तिवारी तरन्नुम सम्सखान,एम माहेश्वरी,डी.व्ही.एलमाधवी, निलिमा पाठक, पी.रामेशवरी, स्ववियासूल्ताना, सरिता शुक्ला, बांके बिहारी दुबे,डा चन्द्रशेखर गुप्ता, धीरेन्द्र पाठक, धीरेन्द्र पाण्डेय,अनिल वर्मा, बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष साधे लाल पटेल, तखतपुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश मिश्रा,कोटा ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खान, अंजना मोदी,विजय तिवारी,रेखा दुबे,लोभेराम साहू, रामकुमार सोनी,निरज क्षत्रिय,नवल सिंह चंदेल, संगीता रावत,पूनम रावत नीलिमा कौशिक सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

मुंगेली जिला से जिलाध्यक्ष बलराज सिंह, जिलाराम यादव, नकुल साहू, नंद कुमार वैष्णव, ब्रजेश दीक्षित, चंद्रधर दीक्षित, बसंत ठाकुर, केशव पांडे,।

गौरेला पेंड्रा मरवाही से जिला अध्यक्ष मुकेश कोरी ,ऋषिकेश मिश्रा जिला संयोजक, संजय नामदेव ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला संतोष सोनी ब्लाक प्रचारसचिव , मोहित राम रोहिणी संकुल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी संकुल अध्यक्ष बेचू राम कोल।

कोरबा जिला से प्रदेश पदाधिकारी प्रमोद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, प्रदीप जयसवाल, जयकुमार कमल, संतोष कुमार यादव, विपिन कैवर्त, राम शेखर पांडेय, लखनलाल धीवर, श्रीमती राखी जयसवाल,श्रीमती ज्योति, प्रताप राजपूत,भूपेंद्र राज,रोशन प्रधान, नारायण दास,दिनेश कुमार,राज नारायण।

जांजगीर जिला से प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, बोधीराम साहू,योगेन्द्र शुक्ला, श्रीमती ज्योति सक्सेना,रितेश गोयल,आशीष सिंह, नरेश गुरुद्वान, संतोष तिवारी,मदन मोहन शर्मा,तोषराम श्रीवास,जुगल किशोर शुक्ला, रमेश पांडेय शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.