अघरिया समाज के पदधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

0
179

अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुनेश्वर पटेल जी के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमोती पटेल,कोषाध्यक्ष श्री द्वारिका पटेल, केंद्रीय सचिव धनंजय पटेल,महासचिव श्री दिन दयाल पटेल,निराकार चौधरी अध्यक्ष पुसौर क्षेत्र, लोकनाथ नायक अंचल प्रभारी,हीराराम पटेल,जयप्रकाश चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में ग्राम पटेवा में महासमुंद क्षेत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष परस राम पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमसागर पटेल,कोषाध्यक्ष जीतराम पटेल,केंद्रीय प्रतिनिधि जयराम पटेल तथा उनके मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के ईष्ट देव आराध्य श्रीकृष्ण भगवान के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प,धूप,अगरबत्ती,श्रीफल अर्पित कर किया गया ।अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष होरीलाल पटेल द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी की घोषणा की गई।जिसमें संयोजक हीराराम पटेल,होरीलाल पटेल,अध्यक्ष परस राम पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमसागर पटेल,,कोषाध्यक्ष जीतराम पटेल,केंद्रीय प्रतिनिधि जयराम पटेल,सचिव देवानंद पटेल,सहसचिव फगुलाल पटेल,महिला संयोजिका पदमा पटेल,युवा संयोजक प्रीतम पटेल,उपाध्यक्ष खुगेश्वर पटेल,कुमार सिंह पटेल,शोभाराम पटेल,प्रवक्ता नारायण चौधरी,बाबूलाल पटेल,मीडिया प्रभारी वृंदावन पटेल,विधि सलाहकार नारायण पटेल,अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मीना नायक,उपाध्यक्ष जशोमती पटेल,गीता पटेल,ख़िरमती पटेल,सचिव कमलेश पटेल,सहसचिव लक्ष्मी पटेल,मीडिया प्रभारी नवीन कश्यप, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी लक्ष्मण पटेल,अध्यक्ष व्यासनारायण पटेल,उपाध्यक्ष लखन पटेल,गणेश चौधरी,गुणसागर पटेल,सचिव महेंद्र पटेल,सह सचिव अभिषेक नायक,मीडिया प्रभारी दुर्गेश पटेल बनाए गए हैं।
श्रीकृष्ण भगवान को साक्षी मानकर अघरिया समाज के संविधान की पद एवम गोपनीयता का शपथ दिलाते हुए समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने सभी निर्वाचित एवम मनोनीत सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने सामाजिक गतिविधियों पर विचार रखते हुए कहा कि ग्राम पैंता ब्लॉक बसना में निर्माणाधीन श्रीकृष्ण धाम हम सबके लिए मथुरा वृंदावन है।आप सबके सहयोग से यह कार्य शीघ्र पूर्ण होगा।सामाजिक कार्यों में फिजूल खर्च से बचना होगा साथ ही साथ वैवाहिक कार्यक्रमो में मांसाहारी भोजन प्रथा पूर्णतः बंद हो इसके लिए दृढ़ता के साथ हम सबको एक कदम आगे आकर प्रयास करना होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल ने कहा कि आप सब केवल क्षेत्र महासमुंद के ही प्रतिनिधि नही है अपितु अखिल भारतीय अघरिया समाज के अभिन्न अंग है समाज के उत्तरोत्तर विकास में निरंतर सहभागी बने।कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,सचिव धनंजय पटेल,महासचिव दीनदयाल पटेल,अंचल प्रभारी लोकनाथ नायक,जयप्रकाश चौधरी ने भी कार्यकारिणी एवम समाज के प्रबुद्ध जनों से समाज को समृद्धशाली बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की अपील की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के प्रतिष्ठा निरन्तर प्रगति के लिए पद के गरिमानुरूप पूर्ण निष्ठा एवम ईमानदारी से अपने कर्तव्य एवम दायित्यों का निर्वहन करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम में पधारे केंद्रीय प्रतिनिधियों को सत्कार स्वरुप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।अध्यक्ष परस पटेल द्वारा 51000/,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमसागर पटेल द्वारा 51000/ कोषाध्यक्ष जीतराम पटेल द्वारा 51000/0तथा केंद्रीय प्रतिनिषि जयराम पटेल द्वारा 51000 रुपए शुभ सहयोग श्रीकृष्ण धाम पैंता के लिए दिया गया। देवनारायण पटेल छिलपावन ने बतौर सहयोग समाज के लिए महासमुंद में आबंटित भूखण्ड में बोर करवाकर जलप्रबंधन करने की घोषणा की।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में घनश्याम पटेल,राजेन्द्र पटेल,जगदीश पटेल,बाबूलाल पटेल,जागेश्वर पटेल,ललित चौधरी,प्रीतम पटेल,भानु पटेल,कृष्णचंद पटेल,नारायण पटेल,डिगेश्वर पटेल,खगेश्वर पटेल,चंद्रहास कश्यप,विष्णु पटेल,अरुण पटेल,पदमा पटेल,अंजली पटेल,नवीन कश्यप,लक्ष्मी पटेल राधिका पटेल , सुनीता पटेल, रेखा पटेल , धनकुंवर पटेल , कमला पटेल , धनंजय पटेल,गुणसागर पटेल,पुरुषोत्तम पटेल,पुनीराम पटेल,कांशीराम पटेल,मनोहर पटेल,कुलेश्वर पटेल,हेमचंद पटेल,ख़िलाबन पटेल,बृजमोहन पटेल,छबीन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में अंचल के स्वजातीय साथी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन नारायण चौधरी तथा आभार प्रदर्शन सचिव देवानंद पटेल द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.