विकास खंड बम्हनीडीह में नवाचार स्वीकृति मंच का वर्चुअल कार्यशाला आयोजित

0
208

बिर्रा जांजगीर-चांपा। विकास खंड-बम्हनीडीह में नवाचार स्वीकृति मंच के संचालन समिति/नोडल ब्याख्याता/संकुल समिति का आनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन जिला प्रमुख समन्वयक श्री उमेश कुमार रस्तोगी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे, बीआरसी श्री एच के बेहार व स्वीकृति मंच के जिला प्रभारी श्री दीपेश पुरोहित ,स्वीकृति मंच बम्हनीडीह विकास खंड प्रभारी उमेश कुमार दुबे जी की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला प्रभारी दीपेश पुरोहित जी ने बताया कि कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को सीखने सीखाने के लिए पढ़ई तुहर दुवार आनलाइन क्लास मोहल्ला क्लास बुल्ठू के बोल आदि विभिन्न माध्यमों से बच्चों को पढ़ाने सीखने सीखाने में शिक्षकों के प्रयासों से बच्चे कितना सीखे और सीखाने में क्या-क्या कठिनाई आ रही है इसका आकलन बहुत आवश्यक हो है। कक्षा 1से 8 तक बच्चों का इकाई मूल्यांकन विघालय आधारित होगा शिक्षक बच्चों के विभिन्न पहलुओं का पता लगाते हुए बच्चों का मूल्यांकन करेंगें। शासन ने मूल्यांकन को तीन स्तर बेसलाइन,मिडलाइन एवं एंडलाइन आंकलन रखा है।
बेसलाइन आकलन से पता चलेगा कि बच्चों ने क्या सीखा कितना सीखा उनकी शैक्षणिक स्तर किस कक्षा की है यह शिक्षकों को कक्षा अध्यापन कराने में सहायता मिलेगी। बेसलाइन मिडलाइन और एंड लाइन के अंको का संधारण राज्य स्तर पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर शैक्षिक प्रगति का अवलोकन करके शैक्षिक योजना बनाया जाएगा और विद्यार्थियों की उपलब्धि स्तर में वृद्धि किया जा सके आकलन किया जायेगा प्रक्रिया बहुत ही सहज सरल और लर्निंग आउटकम पर आधारित माना जा रहा है।कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यार्थियों का विषय वार और कक्षावार आकलन की प्रक्रिया 28 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। विद्यार्थियों का इकाई मूल्यांकन भी किया जाएगा। हम जानते हैं कि बच्चों का आकलन बहुत आवश्यक है इसी कारण स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक बच्चों का मूल्यांकन और तीन स्तर में आकलन करने का निर्णय लिया है बेसलाइन आकलन से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि बच्चे अब तक कितना सीखे और वर्तमान में उसका शैक्षिक स्तर किस कक्षा के अनुरूप है इससे कक्षा अध्यापन कराने में शिक्षकों को सहायता मिलेगी।योगेश्वरी तंबोली जी ने बताया की एमजीएल के आधार पर हम छोटे बच्चों के स्तर को अच्छे से बता व समझा सकते हैं जिसे बच्चों को सीखने सिखाने में काफी सहूलियत होगी।
वर्चुअल कार्यशाला में संकुल प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक व स्वीकृति मंच के संचालन समिति, नोडल ब्याख्याता,संकुल समिति व इच्छुक शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.