छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की पदयात्रा कर रायपुर घेरने की तैयारी….कहाँ कहाँ से होगी पदयात्रा शुरू, कौन कौन करेगा नेतृत्व, मुख्यमंत्री निवास घेराव कैसे होगा?क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने…..

0
3184

रायपुर– छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन 5 सितंबर को रायपुर घेरने की तैयारी में है। 5 सितंबर को तीन अलग-अलग स्थानों में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपना आंदोलन करेगा। पहला स्थान टाटीबंध के करीब होगा। दूसरा स्थान बूढ़ा तालाब होगा और तीसरा स्थान vip रोड तेलीबांधा थाना के पास होगा। दो स्थानों के लिए एक ही प्रकार की रणनीति है। यहां से पैदल मार्च करते हुए शिक्षक टाटीबंध से बूढ़ा तालाब की ओर कूच करेगा।*
*टाटीबंध रैली का नेतृत्व कौशल अवस्थी, बसंत कौशिक, सुखनंदन यादव, विकास मानिकपुरी और राजकुमार यादव जी करेंगे। सभी दुर्ग संभाग के शिक्षकों को टाटीबंध के पास एकत्रित होना है। वहां से शांतिपूर्ण तरीके से रैली करते हुए बूढ़ा तालाब धरना स्थल में शामिल होना है।*
*दूसरा स्थान vip रोड तेलीबांधा थाना के पास,जिसमें रायपुर संभाग के लोग शामिल होंगे यह होगा। इसका नेतृत्व स्वयं प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा साथ में सिराज बख्स,हुलेश चंद्राकर आदित्य गौरव साहू, छोटे लाल साहू, राजू टंडन इत्यादि करेंगे। यह रैली भी पैदल मार्च करते हुए बूढ़ा तालाब धरना स्थल में शामिल होगी। यह रैली अधिकार रैली होगी।अपने मांगों को अति शीघ्र पूरी कराने हेतु होगी दोनों रैलियां आकर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में शामिल होंगी।जहां पहले से ही तीनों 3 संभाग के शिक्षक धरना स्थल पर हाजिर होंगे।*
*तीसरा स्थान बूढ़ातालाब धरना स्थल होगा। यहाँ तीन संभाग बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर शामिल होंगे। बूढ़ातालाब धरना स्थल पर शिव मिश्रा, अजय गुप्ता,रंजीत बनर्जी,सी डी भट्ट,बलराम यादव,भूपेश पाणिग्रही, अस्वनी कुर्रे इत्यादि नेतृत्व करेंगे।दुर्ग संभाग टाटीबंध से पैदल चलता हुआ बूढ़ा तालाब तक आएगा। रायपुर संभाग से चलता हुआ बूढ़ा तालाब तक आएगा।*
*ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपने एक सूत्री मांग पर लगातार लगातार शासन से संपर्क बनाए हुए हैं। बार-बार उनसे जाकर के मिल रहा है। मुख्यमंत्री जी से कई बार मुलाकात हुई है। श्री टी एस बाबा जी से भी मुलाकात हुई है। माननीय शिक्षा मंत्री जी से भी इस हेतु मुलाकात हुई है। कई रैलियां, कई बार धरना प्रदर्शन हुआ है।ब्लॉक, जिला में भी ज्ञापन सौंपा गया है।सभी 90 विधायकों को भी ज्ञापन दिया गया है। 12 मार्च को शिक्षा मंत्री जी के साथ डेलिगेशन भी हुआ जिसमें शिक्षा मंत्री जी ने यह स्वीकार किया कि सहायक शिक्षक के वेतन में विसंगति है और जल्द ही इसे दूर किया जाएगा। बाकायदा इस हेतु उन्होंने प्रेस के माध्यम से घोषणा भी कीऔर कहा कि अति शीघ्र सहायक शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षक के वेतन में विसंगति है जिससे जल्द ही दूर किया जाएगा। इससे पहले माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी चुनाव पूर्व यह कहा था कि यह संविलियन वर्ग दो और एक के लिए तो ठीक है लेकिन वर्ग 3 वालों के लिए धोखा है। अर्थात व्याख्याता और शिक्षक के लिए तो ठीक है, पर सहायक शिक्षकों के लिए धोखा है।यदि कांग्रेसी गवर्नमेंट आती है तो हम इसे ठीक करेंगे। माननीय टी एस बाबा ने भी इस बात को स्वीकारा है और कहा है कि सहायक शिक्षक के वेतन में विसंगति है।जैसे ही शासन को अवसर मिलेगा, जल्द ही आपके वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा। इतने सबके बावजूद अभी तक लगभग 3 साल बीत जाने के पश्चात भी सहायक शिक्षकों को केवल आश्वासन ही प्राप्त हुआ है। हमें हर बार आंदोलन करने से यह कहकर रोका गया है कि आप निश्चिंत रहें, बहुत जल्द आपकी वेतन विसंगति दूर हो जाएगी। किंतु वह समय आ ही नहीं रहा है। धीरे-धीरे समय व्यतीत होते जा रहा है। इसलिए सहायक शिक्षक फेडरेशन ने माननीय शिक्षा मंत्री जी को एक आवेदन सह अल्टीमेटम दिया था की 25 अगस्त तक यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम आंदोलन की राह पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। 25 अगस्त का समय बीत चुका है और अभी तक सहायक शिक्षक फेडरेशन के मांगों पर कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया है।अतः अब सहायक शिक्षक फेडरेशन आंदोलन की राह पर है। यह आंदोलन 5 सितंबर के बाद और उग्र होता जाएगा। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस भी है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस है तो शिक्षक माननीय राधाकृष्णन जी के फोटो के साथ नारा लगाते हुए बूढ़ा तालाब की ओर कुछ करेंगे।शिक्षक दिवस को अनूठे तरीके से मनाएंगे।*
*समस्त सहायक शिक्षक बूढ़ातालाब धरना स्थल पर एकत्र होकर मुख्यमंत्री निवास की ओर रैली करेंगे।मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री जी को अपनी पीड़ा से एक बार पुनः अवगत करायेंगे।जल्द निराकरण की मांग करते हुए ज्ञापन सौपेंगे।*
*छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी शिव मिश्रा, सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता, सी डी भट्ट,सिराज बख्स, बलराम यादव,कौशल रंजीत बनर्जी अस्वनी कुर्रे अवस्थी,प्रेमलता शर्मा,रवि लोहसिह, चंद्रप्रकाश तिवारी, छोटे लाल साहू, बसंत कौशिक, उमा पाण्डे, हुलेश चंद्राकर,विकास मानिकपुरी, आदित्य गौरव साहू,संकीर्तनन्द, बी पी मेश्राम, राजू टंडन,भूपेश पाणिग्रही, दुर्गा वर्मा,राजकुमार यादव इत्यादि सभी ने समस्त सहायक शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.