“पर्यावरण” को भी गुरु मानते हुए गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पर मुंगेली जिले के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 40000 पौधे रोपे गये

0
262

मुंगेली। गुरु पूर्णिमा के महत्वपूर्ण अवसर पर पर्यावरण को भी गुरु मानते हुए जिले में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत शासन की मंशा के अनुरूप पर्यावरण संतुलन, जिले को हरा-भरा बनाने, हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने, ‘‘हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली’’ के लिए आज गुरूपूर्णिमा के अवसर पर मुंगेली जिले में समस्त 1062 स्कूलों एवं 1071 आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने उत्साह से लगभग 40 हजार पौधरोपण किया।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने गुरूपूर्णिमा के दिन जिले के विकासखण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, बीआरसाव उ.मा.वि. मुंगेली एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल करही में बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सोनी, आत्मा सिंह क्षत्रिय एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भी करही हायर सेकण्डरी स्कूल में पौधे लगाये। अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाऊपारा, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता ने हाईस्कूल बांकी, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार ने उ.मा.वि. सिलदहा, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर ने उ.मा.वि. गोड़खाम्ही, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र ने उ.मा.वि. जरहागांव, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली ने उ.मा.वि. चकरभाठा, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता राज ने उ.मा.वि. कोसमतरा,

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एमके मिश्रा ने हाईस्कूल मर्राकोना, उपसंचालक जिला योजना सांख्यिकी जेआर मधुकर ने उ.मा.वि. डोंगरिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. मरकाम ने हाईस्कूल बघमार, रोजगार अधिकारी केडिया ने हाईस्कूल बैहाकापा, सहायक संचालक जनसंपर्क व्हीएल मारकण्डेय ने उ.मा.वि. भालापुर, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता डॉ. आईपी यादव ने उ.मा.वि. सिलतरा, सहायक संचालक योजना सांख्यिकी परते ने हाईस्कूल गोइन्द्रा, खेल अधिकारी संजय पाल ने हाईस्कूल बरेला,

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने हाईस्कूल सुरेठा, सहायक परियोजना समन्वय व्हीपी सिंह ने हाईस्कूल भरेवा, पीसी दिव्य, श्रमपदाधिकारी ज्योति शर्मा ने धरमपुरा हायर सेकण्डरी स्कूल में एवं अन्य नोडल अधिकारियों ने भी स्कूलों में वृक्षारोपण किया। ग्राम पंचायत भालापुर की सरपंच अंबिका साहू, पंच धनाराम साहू, प्राचार्य टीआर खाण्डे ने भालापुर हाईस्कूल परिसर में आम, नीम, करंज, जामुन के पौधे रोपित किया।

आंगनबाड़ी केंद्रों में जनप्रतिनिधियों, बच्चों और कार्यकर्ताओं ने उत्साह से किया वृक्षारोपण- हरियर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत आज गुरूपूर्णिमा के दिन जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों, कार्यकर्ता, सहायिका ने बड़े उत्साह से वृक्षारोपण किया। जिला पंचायत की अध्यक्ष कृष्णा बघेल एवं जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप ने आंगनबाड़ी केंद्र धरमपुरा, दशरंगपुर एवं किशनपुर में पौधरोपण किया। विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंचायत भालापुर की सरपंच अंबिका साहू ने आंगनबाड़ी परिसर में भी वृक्षारोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.