मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला शिक्षाकर्मी संघ….संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन।

0
1413

रायगढ़।आज  30 जून 2019 को *माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश बघेल जी, छ.ग.शासन* के रायगढ़ आगमन पर स्थानीय सन्त माइकल हिंदी मीडियम स्कूल रामभांठा में दोपहर 01:00 बजे *श्री गिरजाशंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष, छ ग पं न नि शिक्षक संघ रायगढ़* के अगुवाई में *ज़िला व ब्लॉक पदधिकारियों* द्वारा भेंट कर पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुये विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
    *मांग:-*
*🔹संपूर्ण संविलियन-* सरकार के जनघोषणा पत्र के अनुसार 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पुर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जावे।
*🔹वेतन विसंगति-* सहायक शिक्षक पं/एलबी के वेतन में शिक्षक व व्याख्याता पं/एलबी की तुलना में बहुत विसंगति है। अतः समानुपातिक वेतन गणना के आधार पर इसे दूर किया जावे।
*🔹क्रमोन्नति-* एलबी संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षक पं/ननि संवर्ग में प्रथम नियुक्ति दिनांक के आधार पर प्रत्येक 10 व 20 वर्ष की सेवा पुर्ण करने पर उच्च संवर्ग का क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।
*🔹पदोन्नति-* शिक्षा विभाग में प्राथमिक व माध्यमिक प्रधानपाठक, व्याख्याता, शिक्षक के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं। अतः एलबी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान किया जावे। साथ ही सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के अनुसार ही सहायक शिक्षक विज्ञान एलबी संवर्ग के पदोन्नति का प्रावधान बनाया जावे।
*🔹अनुकम्पा नियुक्ति-* प्रदेश में अभी भी 3500 शिक्षकर्मियों के परिवार अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे हैं। अतः नियमों का शिथिलीकरण कर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे।
*🔹पुरानी पेंशन बहाली-* वर्तमान में जारी एनपीएस सेवानिवृति पर सेवानिवृत्ति के समय न तो एकमुश्त निश्चित राशि का प्रावधान है और न ही निश्चित मासिक पेंशन की व्यवस्था है। अतः कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे।
*🔹स्थानांतरण-* शासकीय कर्मचारियों के लिये तो स्थानांतरण नीति जारी किया गया है परन्तु पंचायत/ननि संवर्ग के शिक्षकों को पृथक रखा गया है। अतः इनके लिये भी खुली स्थानांतरण नीति जारी किया जावे।
*🔹नियमित वेतन भुगतान-* शासकीय कर्मचारियों की तरह पंचायत/ननि संवर्ग के शिक्षकों को भी प्रत्येक माह के 05 तारीख तक नियमित वेतन भुगतान किया जावे व इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही किया जावे।
*🔹लंबित महंगाई भत्ता आदेश-* पं/ननि संवर्ग के शिक्षकों को जुलाई 2017 से लंबित महंगाई भत्ता आदेश तत्काल जारी किया जावे।

इस अवसर पर *श्री गिरजाशंकर शुक्ला जिलाध्यक्ष, भावना शर्मा ज़िला महिला पदाधिकारी, रामलखन सिंह ज़िला उपाध्यक्ष, कार्तिक चौहान रामप्यारे साहू ज़िला महासचिव, नेहरुलाल निषाद ज़िला कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र मिश्रा ज़िला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता, चेतन पटेल ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी, नीलाम्बर धीरही व मनमोहन मिश्रा ज़िला महामंत्री, सुरेंद्र पटनायक ज़िला संगठन मंत्री, रामजीवन नायक ज़िला पदाधिकारी, नोहर सिदार ज़िला सह सचिव, पंकज पटनायक ज़िला संयोजक, आशाकिरण साहू सुधा यादव टेरेसा केरकेट्टा उपसंयोजक महिला प्रकोष्ठ, बिजे पटेल चेतन चौधरी ज़िला कार्यकरिणी सदस्य;*
*विकासखण्ड अध्यक्षगण- रामचरण साहू धरमजयगढ़, सत्यप्रकाश बेहरा लैलूंगा, अजय पटनायक तमनार, राजकमल पटेल रायगढ़, दीनबन्धु जायसवाल खरसिया, चोखलाल पटेल सारंगढ़, डोलामणी मालाकार बरमकेला, महिपाल दास महन्त पूसौर;*
*विख बरमकेला से देव कुमार पटेल,किशोर कुमार पटेल,राजकमल नायक,झनझन राय पटेल,देवम प्रकाश पटेल,महावीर प्रसाद नायक,बेदराम पटेल,रमेश कुमार पटेल,मोरारजी चौधरी, भागीरथी मलिक,कार्तिकराम पटेल,धरमपाल पटेल,रामप्रसाद चौहान, चुलोमणि सामले,;*
*खरसिया से श्याम जयसवाल, पुष्पेंद्र बनाफर, सुकराम बघेल, मनोज भारद्वाज,भरत नवरंग,दीपक राठौर,बुटु लाल जांगड़े,प्रदीप धीरही, मुनेंद्र शर्मा,समय सिदार,दीपक सिदार,अनिल भारद्वाज, ओम प्रकाश गभेल,खगेश्वर पटेल,लव साहू,इन्द्रदेव सिदार,हुलस राम चौहान,मुरलीधर पटेल,कांता एक्का,वीरेंद्र कुमार,दिलहरण सिंह;*
*विख तमनार से दीपक पटेल,तेजराम नायक,अरुण सिदार,बाबूलाल भगत,परीक्षित धनवार,मनोज साव,मसीह प्रकाश तिग्गा,रामफल राठिया,लोकनाथ पैंकरा,सुशील यादव,लालकुमार प्रधान;*
*लैलूंगा से देवेंद्र मालाकार,नन्दकिशोर सतपथी,जालंधर एक्का,टँकेश भोय;*
*सारंगढ़ से दीपक भगत,कौशल पटेल,लक्ष्मीनारायण पटेल,अमित साहनी,जगत जाफरी,बंशीलाल साहू,यशवंत दीवान,मुकेश पटेल,सीताराम साहू,कौशलेश जांगड़े;*
*घरघोड़ा से महेश दास,रामचरण सिंह,धनीराम राठिया,अक्तिसाय राठिया;*
*रायगढ़ से सौरभ पटेल,राजेश पटेल,रविन्द्र पटेल,लोकेश सिंह,सुनील टोप्पो,श्याम जी भारती,लॉजी जार्ज,चैतन चौधरी, नरेंद्र चौधरी,निशा गौतम,तीर्थांनन्द पटेल,अंजना साहू,धरम नायक,योगेन्द्र पटेल,मुरली मनोहर,रितेश सिंह,प्रेमा पटेल,श्यामा पटेल,नरेंद्र दुबे,छत्रपाल शर्मा,रोष बड़ा,मनजीत नायक,ज्योति कुजूर,मनोज कुजूर,सिसिलिया,ममता खेस, सुनील खेस,प्रफुल्ला कुजूर,शिवप्रसाद पटेल,मनोज पटेल;*
*पूसौर से मुरलीधर गुप्ता,दुरेन्द्र नायक,अजय दूबे, झबरी दीवान,दामोदर चौधरी,अनिल देवता,किशोर मिंज,तरुण नायक,रामानन्द चौहान,शांतनु पंडा,चूड़ामणि सिदार,मनीषा पंडा,अंजना एक्का;*
*धरमजयगढ़ से हेमन्त बिंझवार आदि साथी* बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.