खम्हरिया में सायकल वितरण….छात्राओं में खुशी की लहर

0
124

शा उ मा शाला खम्हरिया विकासखण्ड बागबाहरा के संस्था प्रभारी नारायण चौधरी ने बताया कि माननीय द्वारिकाधीश यादव जी संसदीय सचिव छ ग शासन विधायक खल्लारी विधानसभा के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा देवानंद निर्मलकर के विशिष्ट उपस्थिति में एवम श्री पुकलाल चंद्राकर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवम विकास समिति शा उ मा शाला खम्हरिया के अध्यक्षता में सत्र 2021-22 में कक्षा नवमी में अध्ययनरत 60 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सायकल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती,भारत माता,छतीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पहार, गुलाल श्रीफल अर्पित कर किया गया।मुख्य अतिथि के आसंदी से अपने उदगार में संसदीय सचिव छ ग शासन ने शासन की इस बहुआयामी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटियां नित नई ऊंचाइयों को छुएं ,पढ़ाई अनवरत जारी रहे,स्कूल आवाजाही पर कोई रुकावट न हो यही इस योजना का मूल उद्देश्य है।आप सब खूब पढाई करें बोर्ड में टॉप 10 पर आए अपने माता पिता के नाम रोशन करें विद्यालय की गौरव बढ़ाएं और माननीय मुख्यमंत्री जी के हेलीकॉप्टर में उड़ान योजना के जरूर हिस्सा बने।विधायक खल्लारी विधान सभा श्री द्वारिकाधीश यादव जी ने ये भी कहा कि आप वैज्ञानिक बने तथा आपकी उड़ान बादलों से ऊपर हो।जिला पंचायत सदस्य श्रीमतो सीमा देवानंद निर्मलकर ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर गुरुओं का सम्मान करते हुए खूब मेहनत करने कहा।एस एम डी सी के अध्यक्ष पुकलाल चंद्राकर ने सभी छात्राओं को बधाई दी तथा पढाई जारी रखने की बात कही।
कार्यक्रम में शाला प्रबन्धन एवम विकास समिति के परसराम सोनवानी बलदाऊ यदु,रेखलाल चंद्राकर,गोरेलाल तांडे, जगन्नाथ पटेल,यसवंत सिन्हा, मोहन ठाकुर,मोहन पटेल,तुलसी सिन्हा, शुकुन्तला चंद्राकर,सुशीला महानंद, धनमत यदु,रवि निषाद, नंद कुमार निषाद, मोहन कुलदीप,सेवाराम साहू,संदीप सांडे, टीकम साहू,डिगेश चंद्राकर,कोमल महानंद,विष्णु महानंद,रंजना ध्रुव,अंजू नामदेव,सृष्टि साहू,दीप्ति शर्मा,ममता राजकमल,धनेश्वरी साहू,तारिणी ध्रुव,जीवन लाल सिन्हा, रानी गिरी गोस्वामी,रोहित ठाकुर,खेमलता पटेल,गीता दीवान,दामिनी देवांगन,राजेश साहू,मोहित यादव,सूरज पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन संस्था प्रभारी नारायण चौधरी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.