जिला बैठक सम्पन्न….10 मार्च को जिला के सभी विकासखण्डों में होगी बैठक

0
329

 महासमुुंद। छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी की अध्यक्षता एवम प्रांतीय महासचिव शोभासिंह देव,प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा,प्रदेश महामंत्री केशव राम साहू जी की विशिष्ट उपस्थिति तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष सादराम अजय जिला सचिव नंदकुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव महेंद्र चौधरी अरुण प्रधान लक्ष्मण दास मानिकपुरी जिला सहसचिव सालिक राम साहू ब्लॉक सचिव बागबाहरा मनीष अवसरिया की उपस्थिति में ब्लॉक बागबाहरा में सम्पन्न हुई।बैठक में पदोन्नति क्रमोन्नति वेतन विसंगति अनुकम्पा नियुक्ति लंबित महंगाई भत्ता पुरानी पेंशन बहाली वार्षिक सदस्यता 2019-20 सहित अद्यतन समस्त सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के आव्हान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा जी के अगुवाई में 13 मार्च को बुढा तालाब रायपुर में पुरानी पेंशन बहाली धरना प्रदर्शन रैली में जिला से शत प्रतिशत उपस्थिति एवम सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए जिला के महासमुंद बागबाहरा पिथौरा बसना और सरायपाली सभी विकासखंड में 10 मार्च दिन बुधवार को एक साथ प्रांतीय जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक किया जाएगा।बैठक में जिला पर्यवेक्षक के रूप में प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी जिला सचिव नंद कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष नरेश पटेल ब्लॉक बसना और सरायपाली में,प्रांतीय महासचिव शोभा सिंह देव एवम प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अर्चना तिवारी ब्लॉक बागबाहरा में,प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा एवम कार्यकारी जिलाध्यक्ष सादराम अजय पिथौरा में,प्रदेश प्रचार मंत्री केशव राम साहु एवम जिला प्रमुख सलाहकार लालजी साहू ब्लॉक महासमुंद में उपस्थित रहेंगे।ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर में 13 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन रैली निकालकर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को तथा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का ज्ञापन जिलाधीश रायपुर को सौपा जाएगा।
बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि जब पुरानी सेवावधि के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान एवम संविलियन हुआ है तो समस्त शिक्षकीय सेवावधि की गणना करते हुए पदोन्नति एवम क्रमोन्नति का लाभ दिया जाय।जिलाध्यक्ष ने जिला के समस्त nps कर्मचारियों से,शिक्षक साथियों से13 मार्च को रायपुर में बुढ़ापे की सहारा के लिए पुरानी पेंशन बहाली धरना रैली में सम्मिलित होने की अपील की है।
जिला बैठक में नारायण चौधरी, शोभा सिंहदेव, पूर्णानंद मिश्रा, केशव साहू, सादराम अजय,नन्द कुमार साहू, विनोद यादव, महेन्द्र चौधरी, अरुण प्रधान,लक्ष्मी धर चन्द्राकर, राजेन्द्र पांड़े, नन्दलाल यादव, मीनालाल साहू, गजराज पांड़े,लक्ष्मण मानिकपुरी, विकास साहू, आशीष देवांगन, पूनम चन्द्राकर, मनीष अवसरिया, सालिक राम साहू,खिलावन वर्मा,अरक्षित बरिहा सहित जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.