क्रमोन्नति अभियान के लिए होगा आंदोलन का आगाज…वर्ग03 सहित सभी को मिले वरिष्ठता सहित आर्थिक लाभ

0
1040

छतीसगढ़ शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि प्रदेश में कार्यरत वर्ग 03 के वेतनमान से सम्बंधित समस्या के निदान के लिये क्रमोन्नति आदेश जारी कराने के लिये 22 जुलाई से क्रमबद्ध आंदोलन प्रारम्भ करने जा रहा है।
22 जुलाई को प्रदेश भर के सभी जिलों में एक दिन के धरना प्रदर्शन होगा,उसके बाद राजधानी रायपुर में प्रदर्शन की योजना है ।
महासंघ क्रमोन्नति आदेश जारी कराने हर सम्भव प्रयत्न करेगा
प्रदेश के सभी शिक्षकों चाहे वह संविलियन कर्मचारी हो गया हो या फिर शिक्षक पँचायत संवर्ग में हो सभी के लिये क्रमोन्नति आवश्यक है , क्रमोन्नति के बिना संविलियन की प्रक्रिया ही अधूरी है इसीलिए महासंघ क्रमोन्नति आदेश जारी करने के लिये सरकार से बातचीत करेगा। वर्ग 3 की वेतन विसंगति भी इससे दूर होगी। वरिष्ठता के साथ ही क्रमोन्नति सबको मिले इस अवधारणा के साथ ही महासंघ कार्य करेगा*
*हम श्रेय नही परिणाम के लिये कार्य करते हैं*
छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह ठाकुर , सचिव रामशरण चन्द्रवंशी, राजेश पाण्डेय खण्ड अध्यक्ष , रघुनंदन गुप्ता खण्ड संयोजक, डाकोर कौशिक खण्ड अध्यक्ष, उमेश ठाकुर खण्ड अध्यक्ष , गोविन्द चन्द्रवंशी खण्ड अध्यक्ष सहित वीरेंद्र बनर्जी, दीपक नेताम, भृगुनाथ योगी, प्रमोद पाठक, रमेश चन्द्र वंशी,
विनय गुप्ता, ने 22 जुलाई को जिला मुख्यालय आकर क्रमोन्नति के लिये होने वाले आंदोलन में अपनी सहभागिता के लिये उपस्थित होने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.