छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया शिक्षक से हुई मारपीट की घोर निंदा….कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से मिलकर की कार्यवाही की मांग….जिला प्रसाशन ने कहा कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी

0
549

दंतेवाड़ा । दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में कोविड-19 ड्यूटी में लगे श्री विजेंदर गुप्ता सहायक शिक्षक के साथ DRG के जवान द्वारा आज दिनाँक 28-04-2021 समय 9:30 सुबह के आसपास किरन्दुल मार्केट में मारपीट की गई कोविड ड्यूटी हेतु जारी पास परिचय पत्र को मानने से इनकार कर दिया व उसे फेक दिया इस पूरे घटनाक्रम से शिक्षक मानसिक व शारिरिक रूप से बहुत पीड़ित हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला द्वारा इस सम्बंध में अनुविभागीय अधिकारी बचेली श्री प्रकाश भरतद्वाज को फोन पर अवगत कराया गया जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इसकी जानकारी कलेक्टर महोदय व पुलिस अधीक्षक को दी गयी। इस घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला दंतेवाड़ा,शालेय शिक्षा कर्मी संघ दंतेवाड़ा,सहायक शिक्षक फेडरेशन दंतेवाड़ा द्वारा संयुक्त मोर्चा बनाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। सभी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर दंतेवाड़ा श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री अभिषेक पल्लव जी से मिलकर आरोपी सिपाही के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।कलेक्टर सर एवं पुलिस अधीक्षक सर द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।कोरोना महामारी के बीच शिक्षक बिना बीमा और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहा है। इसमे DRG के सिपाही द्वारा किया गया व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही हैं। इससे जिले के शिक्षकों में गहरा असंतोष है शिक्षकों ने कहा ऐसी घटना से महामारी काल मे कार्य कर रहे सैकड़ो शिक्षकों के मन मे भय का वातावरण बन गया है।
ऐसे में शिक्षक निश्चिंत होकर कैसे अपना कार्य पूरे मन से कर पाएंगे निश्चित ही इस मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे जिले के किसी अन्य शिक्षक या कर्मचारियों के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा,श्यामलाल शोरी व सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.