97 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में लिया भाग….छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह ने युवा संकल्प से विकल्प कार्यक्रम के तहत आयोजित किया क्विज प्रतियोगिता

0
405

बम्हनीडीह। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, बम्हनीडीह ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, ब्लाक उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, ब्लाक महिला प्रभारी उदिता सिंह सिसोदिया ने बताया कि ब्लाक स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता युवा – “संकल्प से विकल्प” कार्यक्रम के तहत 01 सितंबर 2020 को 11 बजे से 11.45 के मध्य होगा वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया गया।

क्विज कार्यक्रम में बम्हनीडीह ब्लाक के शा. हाई स्कूल व शा. हायरसेकंडरी स्कूल के 97 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु चयन समिति में शिव कुमार पटेल, उमेश दुबे, रामलाल डड़सेना, रामकृपाल डड़सेना, धनेस्वर देवांगन, शरद चतुर्वेदी, कमलेश कुमार गुप्ता, श्रीमती मंजुलता साहू को शामिल किया गया है।
शरद कुमार चतुर्वेदी एवं शिवकुमार पटेल जी ने होस्ट करते हुए वर्चुवल ऑनलाईन क्वीज प्रतियोगिता का संचालन किया।

क्विज प्रश्नकर्ता कमलेश कुमार गुप्ता, मंजूलता साहू, रामकृपाल डडसेना,धनेश्वर देवांगन, रामलाल डडसेना, पिताम्बर कश्यप, थे, जिन्होंने विषय व सामान्य ज्ञान का प्रश्न पूछा, जिसका विद्यार्थियों द्वारा उत्त्साह के साथ जवाब दिया गया।
क्विज प्रतियोगिता के चयन (निर्णायक) समिति में उमेश दुबे, कमलेश कुमार गुप्ता, पिताम्बर कश्यप, नवधा चन्द्रा जी प्रतिभागी के प्रथम , द्वीतीय, तृतीय व 15 तक स्थान प्राप्त करने वाले एवं उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया। जिन्हें उनके शिक्षकों के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, बी आर सी बम्हनीडीह हीरेन्द्र कुमार बेहार, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, जिला महासचिव उमेश दुबे,ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, कमलेश गुप्ता ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ज्ञात हो कि पिछले 7 वर्षों से कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम की परंपरा चली आ रही है, जिसे इस वर्ष कोविड -19 के कारण ऑनलाइन आयोजन किया गया । कार्यक्रम में टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी जुड़कर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रेरित करते हुए उत्साह वर्धन किए।

शा हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी भगवती साहू, चित्रा जयकुमार अंकिता पटेल , बबली रात्रे, विभा, रुपेश पटेल, देव वैष्णव, सूरज बरेठ, धनेश्वरी, भुनेश्वरी खुशबू , खगेश , देवराज, नितेश राठौर , कृतिका चंद्रा, पूजा, सोमनाथ साहू , अंजू , प्रीति साहू , भावेश , रितेश श्रीवास, योगेश साहू , राहुल कहरा, महेंद्र हिमांशु , सेजल , करण समीर, प्राची राठौर , पोषक कश्यप ,निखिल , यशवंत पटेल , सुधांशु पटेल , हीना, करा टी पी 38, अमित पटेल , ए एन, ट्रांसि राठौर, जानकी, श्रद्धा राठौर, सूरज तिवारी, आरकेएम 47, विकास, दामिनी , दीपेश प्रजापति, उमेश , नेहाल राठौर, निक्की राठौर, संदीप पटेल, सविता धीवर, स्कूल लाइफ1 , स्कूल लाइफ 2, प्रिया राजवाड़े, पुष्पेंद्र कुमार, मुबारक खान, करण सिंह चंद्रा, खगेश यादव, कृतिका चंद्रा, गजेंद्र राठौर, अभिजीत शुक्ला, यशु साहू, कमलेश, कमलेश कुमार, सूर्यकांत सोनी, भुनेश्वर छोटेलाल, गायत्री ,बबली रात्रि ,ताराचंद अग्रवाल, विभा ,संजना यादव, दलबाई झालरिया ने भाग लिया।

कार्यक्रम में टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व बम्हनीडीह ब्लाक के शिक्षक बसंत चतुर्वेदी, उमेश तेम्बूलकर, माखन राठौर, उमेश दुबे, रामकृपाल डडसेना, शिव पटेल, रामलाल डडसेना, शरद चतुर्वेदी, विकेश केशरवानी, विनोद राठौर, धनेश्वर देवांगन, ताराचंद अग्रवाल, जितेन्द्र रत्नाकर, उदिता सिंह, मंजूलता साहू, कल्पना चौहान, मीनाक्षी मानसर, सुशील राज, नवधा चन्द्रा, कमलेश गुप्ता, पिताम्बर कश्यप, संजय यादव, राजीव लोचन कश्यप, संतोष कश्यप, नागेश कुम्भकार, आर के सोनी, गोविंद सिंह कवंर, रामचरण कर्ष, भुनेश्वर कवंर शामिल हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.