सहायक शिक्षको की हर समस्या पर होगी चर्चा…वर्चुअल महासभा में टिकी है निगाहें…6 सितम्बर को हजारो शिक्षक होंगे शामिल

0
1320

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने बताया है कि एल बी शिक्षक संवर्ग तकनीकी रूप से कैसे जुड़ेंगे, इस बात के लिए निरन्तर कॉल कर जानकारी ले रहें है, 6 सितम्बर को शिक्षक अधिकार महासभा में एक ठोस विजन शिक्षको के लिए दिखेगा और उसी दिशा में लगातार शासन से पत्राचार, संवाद आगे भी जारी रहेगा।

अगस्त क्रांति में लगातार शिक्षक संवर्ग एक साथ आगे बढ़े है, अब वे एसोसिएशन के साथ मिलकर अपनी बात आगे रखना चाहते है, वेतन विसंगति के गुमनामी में 2 से 3 साल निकल गए, किन्तु इस पर कोई रणनीति नही बनी और चर्चा तक नही हुई, अब उन्हें लगता है कि क्रमोन्नति व पदोन्नति के रास्ते विसंगति की राह सुलभ होगी।

प्रदेश में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार व शिक्षक पद के 8 हजार पद पर सहायक शिक्षको की ही पदोन्नति होगी, किन्तु विसंगति के झंडाबरदार लोग पदोन्नति की ज्यादा बात नही करते, इसे समझने की आवश्यकता है, जिनकी पदोन्नति नही हो पाती उन्हें ही क्रमोन्नति दिया जाता है, अतः क्रमोन्नति व पदोन्नति वेतनमान बढ़ने का विशेष माध्यम है।

6 सितम्बर को एसोसिएशन के वर्चुअल महासभा में शिक्षक संवर्ग के प्रमुख विषय पर वृहद चर्चा होगी, शिक्षको के प्राप्त सुझाव व बेहतर समाधान पर भी तथ्यात्मक पक्ष रखा जाएगा।

क्रमोन्नति किसे मिलेगी,?

पदोन्नति कब होगी,?

कैसे दूर हो वेतन विसंगति,?

पुरानी पेंशन कब मिलेगी,?

रिवाइज्ड एलपीसी के लाभ क्या,?

इन सभी मुद्दे पर एसोसिएशन का अपना पक्ष व रुख होगा, जो शिक्षको के अधिकार को शासन तक मजबूती से आगे भी रखा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.