बिलासपुर 6 सितंबर 2018। आज छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को संजय शर्मा प्रांताध्यक्ष,प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे और प्रदेश मंत्री वासुदेव पांडे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जी को संविलियन में रह गई विसंगतियों को दूर करने के लिए संघ की ओर से पुनः मांग पत्र सौंपा और आग्रह किया कि इन विसंगतियों को दूर कर प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियों को एक साथ संविलियन का लाभ प्रदान किया जाए ,जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार हो सके, छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया।