प्रांताध्यक्ष केदार जैन की उपस्थिति में रायगढ़ में हुआ संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ का गठन

0
359

*‼प्रांताध्यक्ष केदार जैन की उपस्थिति में रायगढ़ में हुआ संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ का गठन*
*‼जिला के सभी विख से सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए शिक्षक साथी।*
*‼संपूर्ण संविलियन, वेतन विसंगति ,क्रमोन्नति के मुख्य मुद्दा के साथ शिक्षक हित में स्वतंत्रता व आम राय से होगा काम।*
*‼गिरजाशंकर शुक्ला प्रांतीय उपाध्यक्ष, मुकुंद उपाध्याय संभाग अध्यक्ष एवं श्यामाचरण डनसेना बने प्रांतीय पदाधिकारी।*

रायगढ़।रायगढ़ जिला में शिक्षक हित में लगातार काम करने वाले शिक्षकों के द्वारा प्रदेश स्तर में शिक्षक समूह का विश्वसनीय और स्थाई संगठन *संयुक्त शिक्षाकर्मी / शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 2571* जिला रायगढ का गठन 17 नवंबर 2019 को हरियाणा भवन हाल में संपन्न हुआ।संघ के *प्रांताध्यक्ष केदार जैन, प्रांतीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों* की उपस्थिति में जिला रायगढ़ के सभी नौ विकास खंडों से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा संघ के गठन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रायगढ़ जिला के लिए यह नए संघ की शुरुआत है जिसमें *श्री गिरजाशंकर शुक्ला* को संघ का *प्रदेश उपाध्यक्ष* एवं नये जिलाध्यक्ष के शीघ्र निर्वाचन तक प्रभारी जिलाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही जिला पदाधिकारियों में श्रीमती भावना शर्मा (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), रामलखन सिंह (उपाध्यक्ष) ,कार्तिक चौहान , रामप्यारे साहू (महासचिव), नेहरू लाल निषाद (कोषाध्यक्ष), शैलेंद्र मिश्रा (मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता), पंकज पटनायक (जिला संयोजक), सुरेंद्र पटनायक, रामजीवन नायक (संगठन मंत्री), नीलांबर धीरही, मनमोहन मिश्रा (महामंत्री), चेतन पटेल (जिला सोशल मीडिया प्रभारी), श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा, श्रीमती सुधा यादव (उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), चेतन चौधरी ,बीजे लाल पटेल (कार्यकारिणी सदस्य) विकासखंड अध्यक्ष के रुप में श्री चोखलाल पटेल (सारंगढ), श्री दीनबंधु जायसवाल (खरसिया), श्री राजकमल पटेल (रायगढ़), श्री अजय कुमार पटनायक (तमनार), श्री सत्य प्रकाश बेहरा (लैलूंगा), श्री महिपाल दास महंत (पुसौर), श्री रामचरण साहू (धरमजयगढ़), श्री डोलामणी मालाकार (बरमकेला) को बनाया गया। कोरबा ज़िला से *श्री मुकुंद उपाध्याय को संभाग अध्यक्ष बिलासपुर* एवं शैक्षणिक जिला सक्ति से *श्री श्यामाचरण डनसेना को प्रांतीय पदाधिकारी* बनाया गया। जिसकी घोषणा उपस्थित शिक्षकों एवं संघ के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारणी की सहमति पर प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने किया। उपस्थित शिक्षकों और पदाधिकारियों ने शिक्षक संवर्ग की प्रमुख मांग *संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुराना पेंशन* आदि मांगों ,स्थानीय समस्याओं और अन्य मुद्दों पर शिक्षक व शिक्षा हित में सतत कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष केदार जैन सहित प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों ने संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन गिरजाशंकर शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन राजकमल पटेल ने किया तथा कार्यक्रम संचालन कार्तिक चौहान के द्वारा किया गया।
आज के इस गठन के कार्यक्रम में संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन, प्रांतीय पदाधिकारी सर्व श्रीमती माया सिंह, ताराचंद जायसवाल, सुभाष शर्मा, ओम प्रकाश बघेल, विजय राव, शहादत अली, बलदेव ग्वाला, संभाग अध्यक्ष सरगुजा राकेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी (सूरजपुर) , विजय धृतलहरें (महासमुंद) ,पवन सिंह (रायपुर) ,महेंद्र साहू (बलौदाबाजार), विकास सिंह (जांजगीर चांपा), नित्यानंद यादव (कोरबा), जितेंद्र सिन्हा, शरद राठौर, देवेंद्र साहू, नीलाम्बर नायक, मोहन पटेल एवं बिलासपुर से विनय मौर्य तथा प्रदीप पाण्डेय आदि पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.