CGPNNSS के जिला धमतरी के अध्यक्ष, एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ भूषण लाल चन्द्राकर व्याख्याता को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु नाम प्रस्तावित होने से हर्ष

0
539

धमतरी 6 सितंबर 2018।छ ग पँचायत न नि शिक्षक संघ जिला धमतरी अध्यक्ष,शिक्षक पँचायत संवर्ग साख सहकारी समिति मर्यादित धमतरी अध्यक्ष ,राजमानस संघ शक्ति केंद्र अंगारा के अध्यक्ष,राजमानस संघ द्वारा प्रकाशित पत्रिका रघुपति सन्देस के प्रधान संपादक,छ ग के संदर्भ में रामचरित मानस की प्रासंगिकता विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित, कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ,शिक्षा के प्रति समर्पित,शिक्षकों की समस्यायों के समाधान के लिए संघर्षशील,
शिक्षा के माध्यम से समाज को आलोकित करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ भूषण लाल चन्द्राकर व्याख्याता शा उ मा विद्यालय खरतुली जिला धमतरी को 2019 में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु नाम प्रस्तावित होने पर संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रान्तीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला उपाध्यक्ष रामबगस गङ्गबेर,नन्दकुमार साहू,तीरथ राज अटल,गणेश प्रसाद साहू जिला सचिव बलराम तारम , जिला कोषाध्यक्ष नवीन जाचक, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती अनिता गौर, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती निशा साहू, जिला सह सचिव डॉ आशीष नायक,फणेन्द्र शान्डिल्य, जिला प्रवक्ता प्रदीप साहू, जिला प्रचार मंत्री कैलाश प्रसाद साहू,रामप्रसाद नाग, रूखमणी रमन चन्द्राकर, कौशल चन्द्राकर ,खिलेश साहु,ब्लॉक अध्यक्ष गण्-चूरामन कुंभज (धमतरी),शैलेंद्र कौशल(नगरी),लोमश साहू(कुरूद),नरेश साहू (मगरलोड) साथ में गेवाराम नेताम, लोकेश पाण्डेय,ज्ञानेश्वर सिन्हा ,सविता छाटा,उषा साहू,योगेन्द साहू, भगवती प्रसाद सोनी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.