छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन खरसिया ने आंदोलन के साथ मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
287

खरसिया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जो छत्तीसगढ़ के प्रमुख कर्मचारीयो एवं अधिकारियों के संघ का समूह है। जिसके प्रांतीय आह्वान पर राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना आंदोलन के तहत आज दिनांक 03 सितंबर 2021 को तहसील खरसिया में लंबित 16% महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम श्रीमान तहसीलदार महोदय खरसिया को सौंपा गया। आज के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी 11:00 बजे तहसील खरसिया के सामने एकत्र हुए।जहां मांगों को लेकर जोरदार नारा बुलंद कर छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी दी गई। विभिन्न संघो के प्रमुख प्रतिनिधि श्री रमन यादव, श्री नोहर गबेल,श्री गिरजा शंकर शुक्ला, श्री पुरुषोत्तम दर्शन, श्री दीनबंधु जायसवाल, श्री महेश्वर राठौर, गुलाब कवर आदि ने आंदोलन को संबोधित करते हुए शासन के सौतेले व्यवहार एवं कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांगों के संबंध में बात रखा एवं छत्तीसगढ़ सरकार को शीघ्र मांग पूरा करने की बात कहते हुए इसे अनदेखा करने पर आगे आंदोलन को तेज करने की स्पष्ट चेतावनी दिया गया। सरकार द्वारा अपने पार्टी के जन घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए गए वायदे को जल्द पूरा करने का मांग किया गया।महिला प्रतिनिधि श्रीमती गीता जयसवाल, श्रीमती धनेश्वरी नेताम आदि ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात सभी कर्मचारी अधिकारी रैली के रूप में बुलंद नारों के साथ तहसील कार्यालय के समक्ष पहुंचे जहां तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। मांगो में प्रमुख रूप से लंबित 16% महंगाई भत्ता, लिपिक एवं शिक्षकों की वेतन विसंगति, पुराना पेंशन की बहाली, त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान, छठवां वेतनमान का लंबित एरियर भुगतान,, अनुकंपा नियुक्ति में 10% के बंधन को शिथिल करना आदि को छत्तीसगढ़ सरकार से पूरा करने का मांग किया गया। आज के हड़ताल का व्यापक असर दिखा सभी कार्यालय सहित स्कूल, कालेज में कार्य पूरी तरह से बंद रहा। आन्दोल के अंत मे आभार प्रदर्शन श्री गिरजा शंकर शुक्ला उप प्रांताध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा किया गया।
आज के धरना प्रदर्शन में शामिल प्रमुख कर्मचारी अधिकारी
सर्व श्री रमन यादव, नोहर गवेल, गिरजा शंकर शुक्ला, पुरुषोत्तम दर्शन, महेश्वर राठौर, दीनबंधु जयसवाल, गुलाब कंवर, श्रीमती गीता जायसवाल, श्रीमती धनेश्वरी नेताम, अशोक राठौर, लकेश्वर राठौर, छतराम पटेल, बुटु लाल जांगड़े, बृजेंद्र राठौर, ध्रुव साहू, रूद्र पटेल, शिव शंकर कुशवाहा, जयसिंह राठौर, नवीन विश्वकर्मा, दिगंबर पटेल ,एम एस यादव,चंदाभान पटेल, बीआर कुर्रे, डीआर भगत, केके पटेल, परमेश्वर गवेल,दीपक बघेल,त्रिनाथ दर्शन,राम कुमार यादव,देवी राम राठौर, मोहत राम चंद्रा,खिलावन बंजारे,रतिराम राठिया,चंद्रेश राठिया,खेलन कैवर्त,रामेंद्र उरांव,चन्द्र कांत नायक,दिवस कुमार भर्या,किशन मिरी, भाकू लाल यादव,मोहन दास महंत,शंकर सोनी,कीर्तन सारथी,ओम प्रकाश, प्रिस्का तिर्की,नर्मदा गवेल, निशा पटेल, गीता जायसवाल, राज कुमारी मानिकपुरी, चूड़ा मनी राठौर, यू पटेल, विष्णु यादव,राम खिलावन, कु बबीता देवांगन,हेमन्त कुमार,श्याम सुंदर पटेल,प्रकाश गुप्ता,आनंद राम कोशले,रणधीस सारथी,सुनील ठेठवार,गोपाल प्रसाद,विक्रम बघेल,टेकराम मालाकार,शिव प्रसाद डनसेना,महावीर राठिया, मान साय यादव आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.