01 जनवरी को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर एनपीएस का करेंगे विरोध

0
349

महासमुन्द। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला महासमुंद के जिला संयोजक नारायण चौधरी,प्रदेश सह संयोजक सुधीर प्रधान,शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा,केशव राम साहू,अर्चना तिवारी,ब्लॉक संयोजक राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू, जिला पदाधिकारी सादराम अजय,नंद कुमार साहू,विजय प्रधान,लालजी साहू,लोरिश कुमार,प्रदीप वर्मा ने बताया कि
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के राष्ट्रीय आव्हान पर 01 जनवरी 2004 को पूरे देश में एनपीएस रूपी काले कानून को वापस लेने के लिए काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाकर सभी एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक नए अंदाज में पहुंचाने के लिए पीएमओ को टेग करके ट्वीटर अभियान चलाएंगे।
मोर्चा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारभ की तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया, कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन शुकुन से ले रहे है।

1 जनवरी को एनपीएस काला दिवस मनाते हुए देश भर के 60 लाख एनपीएस कर्मचारी केंद्र सरकार से व छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख कर्मचारी तथा महासमुंद के लगभग 10 हजार कर्मचारी राज्य सरकार से मांग करेंगे कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली किया जावे अथवा एनपीएस कर्मचारियो को नई व पुरानी पेंशन योजना में विकल्प चुनने का अवसर दिया जावे।मोर्चा के जिला संयोजक नारायण चौधरी ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा द्वारा पौधा लगाकर,पारिवारिक उपवास कर,सोशल मीडिया में पोस्टर सेल्फो अभियान चलाकर लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया जा रहा है।मोर्चा ने केंद्र एवम राज्य सरकार से शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।
मोर्चा के जिला पदाधिकारी दिलीप नायक वीरेंद्र नर्मदा नरेश पटेल चंद्रशेखर चन्द्राकर खोशील गैन्द्रे सम्पा बोस,माहेश्वरी साहू हेमलता सावड़े रमाकान्ति दास,अनिता शुक्ला अनिल साव कौशल साहू विजय शंकर विशाल खिलावन वर्मा मानशी अग्रवाल जगदीश सिन्हा सालिक राम साहू विकास साहू तुलेंद्र सागर मोहन साहू सुबोध तिवारी आशीष साहू दानियल तांडी भोजराज सिदार उर्मिला मिश्रा नेहा साहू मनीष अवसरिया,देवेंद्र चन्द्राकर दमयंती कौशिक ईश्वरी साहू कैलाश चंद्र पटेल देवेंद्र भोई हेमंत दास गजानंद भोई गौरी शंकर पटेल सोमनाथ चौहान राधेश्याम पटेल लक्ष्मण दास मानिक पूरी जगेश्वसर सिन्हा आशीष देवांगन विद्या चंद्राकर ने शासन से अतिशीघ्र ओपीएस बहाल कर एनपीएस योजना को बंद करने की मांग की है।पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला महासमुंद ने जिला महासमुंद के सभी एनपीएस कर्मचारियों से 01 जनवरी को ओपीएस बहाली के लिए ट्वीट करने की अपील की है।
उक्ताशय की जानकारी मोर्चा के जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.