नगर पंचायत बरमकेला cmo श्री गोपाल प्रसाद दुबे द्वारा शिक्षाकर्मियो के मौलिक अधिकार का हनन कर किया जा रहा हैं प्रताड़ित…शिकायत पर कलेक्टर ने बनाई जांच टीम

0
631

बरमकेला/रायगढ़। नगर पंचायत बरमकेला के cmo द्वारा नगरीय क्षेत्र के शिक्षको के मौलिक अधिकार का हनन कर लगातार प्रताड़ीत किया जा रहा है, जिससे आक्रोशित होकर छ ग प न नि शिक्षक संघ बरमकेला के माध्यम से प्रताडीत शिक्षको द्वारा दस्तावेज व साक्ष्य सहित कलेक्टर रायगढ से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा sdm सारंगढ को जांच का निर्देश दिया गया, और तहसीदार व बीईओ बरमकेला को जांच अधिकारी बनाया गया। जिसके बाद भी cmo के हौसले बुलंद है और शिक्षको को फोन कर अपने पक्ष में बयान देने या अंजाम भुगतने को कहकर डराया धमकाया जा रहा है। आज दिनाक 30/4/2019 को तहसील कार्यालय बरमकेला में शिकायतकर्ता प्रताड़ित शिक्षको द्वारा शिकायत के बिंदुओं के दस्तावेज व साक्ष्य जमा किया गया है:-*

*1 बायोमेट्रिक के डेटा प्रधान पाठक/ प्राचार्य को देने हेतु व् मेनुवल वेतन पत्रक न भेजने हेतु आदेश निकाला गया जबकि इस पत्र के जवाब में विद्यालय के संस्था प्रमुख़ एडूपोर्टल का पासवर्ड id नगर पंचायत अधीन बताया गया अर्थात नियंत्रण स्वयं के पास बताया गया है।*
(अनावश्यक परेसान किया जाना-दस्तावेज संलग्न है)

*2 समयमान नगरीय प्रशासन के आदेश अनुसार जैसे ही 7 वर्ष् पूरा हो pic(प्रेसिडेंट इन काउन्सिल बैठक) आयोजित कर तत्काल करने का आदेश है किन्तु बार बार आवेदन देने उपरांत भी शाषन के आदेश का धज्जिया उड़ाते हुए 4 माह से फ़ाइल तक आगे नही बढ़ाया गया है पूछने पर आचार संहिता का हवाला दिया जा रहा है जबकि आचार संहिता अभी है 3 माह पूर्व नहीं था।ऐसे स्थिति में आर्थिक नुकसान व् मानसिक परेसानी का सामना करना पड़ेगा।*
*(शासन का आदेश् व् आवेदन की पावती प्रस्तुत)*

*3 वेतन वृद्धि:- वेतन वृद्धि एक ऐसा कार्य है की स्वमेव निरंतर लगया जाता है किन्तु आवेदन देने के बावजूद भी नहीं लगया जा रहा है बिना किसी दण्ड या दोष के वेतन वृद्धि रोकना समझ से परे है इससे आर्थिक नुकसान व् मानसिक परेसानी हो रहा है।*
(दस्तावेज आवेदन संलग्न है)

*4 गर्भवती महिला को अवकाश स्वीकृति के नाम से प्रताड़ित करना:-श्रीमती लता सिदार जो की वर्तमान में गर्भवती है ऐसे अवस्था में साशन जच्चा बच्चा दोनों को संरक्षण करना होता है किन्तु यहाँ उल्टा है वैध मेडिकल अर्जित अवकाश उपरांत अवकाश स्वीकृत न कर बिना सुचना के वेतन माह मार्च2019 का वेतन कटौती कर गर्भवःथा में मानसिक व् आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।*
(दस्तावेज संलग्न है)

*5 NPS (नविन अंशदायी पेंसन) की राशि का आर्थिक नुकसान करना:- विगत कई माह से हमारे वेतन से काटा जा रहा है 10% राशि किन्तु आज तक जमा नहीं हुआ है व् ऐसे शिक्षाककर्मचारी का भी है जिनका प्रान नंबर जारी नही हुआ उसका काटा जा रहा राशि जिससे हमें ब्याज की राशि का भारी नुकसान जिम्मेदार cmo श्री गोपाल प्रसाद दुबे जी है नगरीय प्रसाशन बार बार जानकारी मांग रहा है ।*
(दस्तावेज संलग्न)

*6 एरियर्स राशि भुगतान उपरांत एक माह फरवरी2019 वेतन भुगतान उपरांत 40 दिन बाद अचानक से वेतन कटौती किया जाना 1 शिक्षक को सुचना दिया जाना की “आप पूर्व निकाय से एरियर्श प्राप्त करे” जबकि नियम स नि 268 टिप्पणी 2 के तहत साफ़ साफ कहा गया है की स्थानांतरित कर्मचारी का वेतन वर्तमान कार्यालय से देय होगा बावजूद अन्योचित आदेश निकलना सूचना देना।*

*7 बिना सूचना के 4 शिक्षाक का वेतन कटौती करना तानाशाही कृत्य करना व बिना नियम के अपने से बिना शाषन के आदेश/निर्देश के नियम को किनारे कर कार्य करना व मानशिक व् आर्थिक रूप से प्रताड़ित करना।*

*8 वेतन वसूली नियम अनुसार वेतन निर्वाह भत्ता को स्थगित रखा जाना है अथवा गलत भुकतान साबुत के साथ साबित होने पर 1/3 एक तिहाई काटा जाना है सुचना देना अनिवार्य है। यहाँ बिना पक्ष जाने मनमानी से कटौती कर मानसिक व् आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।*

*माह मार्च 2019 में वेतन काटे गए है:-*
*बिना सूचना के*
1 लता सिदार (गर्भवती)-3000
2 भोजराम सिदार। 3000*
3 उत्तम पटेल 5000
4 भुनेस्वर तंवर 5000
अन्योचित सुचना के साथ:-
5 नंदकिशोर पटेल -13600 (पूर्ण वेतन)
*ऐसे दशा में जीवन यापन व् परिवार भरण पोषण कैसे होगा??*

*क्या कहना है इस बारे में नगर पंचायत बरमकेला के शिक्षाको का:-*

*इतिहास में यह सायद पहली बार है की इस प्रकार से मानशिक व् आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने वाले वो भी निर्वाचन व परीक्षा जैसे संवेदनशील समय पर हमें परेशान किया जा रहा है हमने अपनी समस्या शिकायत संचालक/सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन व कलेक्टर महोदय SDM महोदय से किया गया है हमें पूरा विश्वाश है की हमारे साथ न्याय होगा व दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।*
*नंदकिशोर पटेल*
*अध्यक्ष*
*नगरपंचायत बरमकेला*
*शिक्षक संघ*

*मैं अभी गर्भवती हु इस समय मुझे मानशिक व् आर्थिक परेसानी का सामना cmoनगर पंचायत बरमकेला के कृत्य अवकाश स्वीकृत न करना,* *वेतन बिना सूचना के रोकना व् आदि समस्याओ पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु पूरा भरोसा  है जाँच अधिकारियो पर।*
*लता सिदार*
*(गर्भवती शिक्षाक)*
नगर पंचायत बरमकेला

*मेरे द्वारा कई बार समयमान व वेतन वृद्धि हेतु आवेदन उपरांत नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर काटना समझ से बाहर है हमें जाँच अधिकारियों पर पूरा भरोषा है कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।*
*भोजराम सिदार*
शिक्षाक
नगर पंचायत बरमकेला

*बिना सूचना के वेतन कटौती व कई प्रकार से परेसान करना हम जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग करते है।*
उत्तम पटेल
शिक्षाक
नगर पंचायत बरमकेला

*नगर पंचायत में व मेरे सेवा कॉल में इस प्रकार परेशान किसी भी कर्मचारी द्वारा नहीं किया गया है*
*हमें उच्च अधिकारियों पर भरोसा है की उचित कार्यवाही होगा जिसके पश्चात पुनः तन मन से अध्यापन कार्य कर सकें।*
*भुवनेश्वर तंवर*
शिक्षक
नगर पंचायत बरमकेला

जिलाध्यक्ष गिरिजाशंकर शुक्ला का क्या कहना है

इस मामले में छ ग प न नि शिक्षक संघ रायगढ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला का कहना है कि बरमकेला cmo का यह कृत्य पूरी तरह से अमानवीय व शिक्षको को प्रताड़ित करने वाला है। cmo द्वारा अपने कृत्य से शासन की छवि की धूमिल किया जा रहा है। शिक्षको के मौलिक अधिकारों का हनन करना तानाशाही रवैया है।रायगढ के संवेदनशील कलेक्टर महोदय द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बनाया गया है। जांच के दौरान पीड़ित शिक्षको को cmo द्वारा धमकाना गुंडागर्दी है जिस पर fir होना चाहिए।संघ ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल हटाने की मांग करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.