Home जिला स्कूल शिक्षा विभाग में 31 लोगों को मिला अनुकम्पा नियुक्ति….

स्कूल शिक्षा विभाग में 31 लोगों को मिला अनुकम्पा नियुक्ति….

0
299

मुंगेेली 24 जून 2021।शासकीय सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवकों का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रावधानित 10 प्रतिशत पदो के सीमा बंधन को शिथिल किया। जिसके फलस्वरूप मुंगेली जिले में शिक्षा विभाग में 31 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर्मियों को उनकी योग्यता के अनुरूप उन्हे विभिन्न शालाओं में पदस्थ किया गया है। उन्होने बताया कि श्रीमति ज्योति मनहर को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडगांव, श्री मनमीत सिंह को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सरगांव, श्री अभिजीत सिंह को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सरगांव, श्री निलेश हेमंत पटेल को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोना, श्रीमति मंजू देवांगन को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर, श्री जेन्स हरवंश को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही, श्री गजेन्द्र कुमार डाहिरे को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला, श्री ऐश्वर्य तिवारी को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा, श्रीमति निर्मला जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय हाईस्कूल लाखासार, श्री गजेन्द्र कुमार तिवारी को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरसल, श्री प्रेमचन्द अहिरवार को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरी, श्री प्रवीण जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल, श्री खुदी राम जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय हाईस्कूल गैंजी, श्री पंकज कुमार लहरे को विकास खण्ड मंुगेली के बी.आर साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली, श्रीमति पुष्पलीना पैकरा को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी, श्रीमति चंदर पटेल को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय हाईस्कूल नवागांव घु. और श्री राहुल देव खाण्डेकर को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवाबानी में पदस्थ किया गया है।
इसी तरह श्रीमति अम्बे राठौर को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकली, श्रीमति दीक्षा शर्मा को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव, श्रीमति मंदाकनी धु्रव को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर, श्री सुहैल सालोमन को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलदहा, श्री भूपेन्द्र कुमार कुर्रे को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फास्टरपुर, श्रीमति ममता वैष्णव को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर, श्री मनीष प्रसाद बंजारे को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाबो, श्रीमति राजकुमारी बंजारे को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन, श्री राहुल पाली को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा, श्री अंकित साहू को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा, श्री स्मित लाल को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव ची., श्रीमति हेमलता यादव को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकैत पेण्ड्री, श्री जयकिशन गोड़ को विकास खण्ड पथरिया  के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा ठा., श्री अभिषेक गर्ग को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखरार, श्री रवि कुमार पाण्डेय को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगरा और श्रीमति माहेश्वरी शर्मा को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया में पदस्थ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!