टीचर्स एसोसिएशन ने सपना सोनी को मिठाई खिलाकर बधाई दी…राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए सपना सोनी का हुआ है चयन

0
979

 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ से इकलौती टीचर श्रीमती सपना सोनी को राष्ट्रपति पुरष्कार के लिए चयन किये जाने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री पदाधिकारी ओमप्रकाश पाडे, सरस्वती गिरिया, जिला व् ब्लाक दुर्ग ने बधाई व् शुभकामनाएं दी है।

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शत्रुघन साहू के नेतृत्व में आज उनके निवास जाकर भेट की,, और कहा कि यह उपलब्धि उनके कठिन परिशम व् त्याग का परिणाम है तथा एल .बी संवर्ग के लिए गौरव की बात है, क्योकि हमने संघर्ष के साथ यात्रा शुरू कर अधिकार व् कर्तव्य को अलग रखा, यह उसी का परिणाम है।

टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक दुर्ग अध्यक्ष किशन देशमुख, सचिव महेश चन्द्राकर ने कहा कि सपना सोनी ने यह कार्य कर वर्तमान पीढ़ी के शिक्षको में जोश व् उत्साह के साथ कार्य करने के साथ इनोवेटिव तरीके से कार्य करने की सीख दी है, हमारे साथियों पर सकारात्मक असर होगा, साथ ही आज भी गुरु का सम्मान होगा। इनकी प्रथम नियुक्ति शासकीय उ.मा.वि. चंदनबिरही ( गुंडरदेही),, उ.मा.वि. साजा, मे कार्यरत रही, ज्ञात हो कि श्रीमती सोनी ने सक्रिय पदाधिकारी रहकर संगठन में काम किया है, दूरभाष के माधयम से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रान्ताध्यक्ष श्री संजय शर्मा एवम संभागीय प्रभारी विनोद गुप्ता ने भी सपना सोनी को बधाई देकर शुभकामनाए प्रेषित की है। जिला व् ब्लाक दुर्ग की ओर से शत्रुघन साहू, किशन देशमुख, सालिक ठाकुर , मदन सत्ककार, घनशयाम देवांगन, कमल वैष्णव, महेश चन्द्राकर, धनराज डाहरे, विरेन्द्र वर्मा, राजेश चन्द्राकर , संजय चन्द्राकर, श्रीमती सरस्वती गिरिया, धनेश्वरी देशमुख, सीमा वर्मा, अमिता हरमुख, जयंत यादव, चंद्रहास साहू, नारद साहू, रोमन देशमुख, रोहित देशमुख , संजय सिन्हा, तामेश्वर देशमुख, संजीव चतुर्वेदी, गोवर्धन चंद्रवंशी ठाकुर, रोहित ठाकुर, श्रीमती चम्पा नानक, खेमलाता गोस्वामी, ज्योति देशमुख, वर्षा देवागन, टामीन वर्मा, विनीता दुबे, सपना गोस्वामी , मंशा राम लहरे, पंचराम देवांगन, गोपेन्द्र टंडन, रघुनाथ देशमुख, प्रेमलता योगी, रंजना नोयाले, लोमन ठाकुर, श्रीमती रितु मिश्रा, संगीता निर्मलकर, धनेश्वरी देशमुख, कमलेश साहू ने बधाई दी है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक श्रीमति सपना सोनी मेडम को बधाई देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति से पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र नाम के चयन होने पर गर्व की बात है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.