संघ के पहल पर सक्ती के डीईओ ने भी मांगा मार्गदर्शन…छत्तीसगढ़ पंचायत न.नि. शिक्षक संघ ने प्रमुखता से रखा मांग…पहले DEO ने बिना मार्गदर्शन के ही क्रमोन्नति नहीं मिलने सम्बंधी जारी किया था पत्र

0
1149

सक्ती 02 अप्रैल 2019। एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान नही मिलने का आदेश जारी करने पर सक्ती डीईओ से सैकड़ो की संख्या में 02 अप्रैल 2019 दिन-मंगलवार को संघ के पदाधिकारी मिले।
संयुक्त संचालक बिलासपुर ने डीपीआई रायपुर से मार्गदर्शन मांगा है, वही डीईओ सक्ती ने बिना उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन लिए क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान का लाभ एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को नही मिलने का आदेश जारी किया था, जिस पर आपत्ति दर्ज करते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत न.नि. शिक्षक संघ शैक्षणिक जिला सक्ती के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश क्रमांक 233 /वित्त /नियम / चार /09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित है कि राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना हेतु शामिल किया जाएगा, उपरोक्त आदेश पर डीईओ सक्ती श्री एन. कुजूर साहब से मजबूती से तथ्यात्मक ढंग से पक्ष रखा गया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 02 अप्रैल 2019 को संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन, अटल नगर छ. ग. को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया।
आज ज्ञापन सौपने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, ब्लाक अध्यक्ष जैजैपुर बी.एस. बनाफर, ब्लाक अध्यक्ष सक्ती महेन्द्र कुमार राठौर, ब्लाक अध्यक्ष डभरा चेतन पटेल, ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा कुलदीप कुर्रे, जिला पदाधिकारी लोचन चन्द्रा, बाबूलाल जुलाहा, ब्रजेश नायक, दिनेश पटेल, अणेश्वर रात्रे, छत्तराम कर्ष, सुनील खूंटे, करनाल सिंह कंवर, महेष्वर पांडे, लखेश्वर रात्रे, भागीरथी चंद्रा, सीता राम चन्द्रा, कोईलरिया सिदार, सरोज दिव्य, नरेंद्र, लक्ष्मी नारायण साहू, लितेन दुबे, शैलेश देवांगन, अनिल राठौर, मदनमोहन जायसवाल, कामेश्वर गवेल, कृष्ण कुमार साहू, साहिल सिंह, रामनरेश तंबोली, शिव सिंह कंवर, खिलावन राम सिधार, यशवंत सिंह राठौर, रामकुमार खांडे, अभिषेक सोनी, सुरेश मरावी, मनोज राठौर, अनिल साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.