शिक्षक दिवस को दिवंगत शिक्षकों की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न

0
252

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले में निधन हुए शिक्षकों के स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भीम सिंह (आईएएस) कलेक्टर रायगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्री के के स्वर्णकार सहायक संचालक शिक्षा , शिक्षाविद प्रोफ़ेसर मेदनी प्रसाद नायक , डॉ पी डी सोनी , श्री भरतलाल साहू (राष्ट्रपति पदक , राज्यपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक) प्रोफेसर डॉ डी पी साहू , प्रोफेसर डॉ आर के तंबोली , प्रोफेसर डॉ. रणजीत बारीक , श्री डिग्रीलाल साहू , श्री एफ एल सिदार बीईओ तमनार , श्री बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के छायाचित्र एवं महान दार्शनिक , शिक्षाविद , पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर , पूजन अर्चन कर शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ किया ।
कोरोना काल में निधन हुए शिक्षकों के स्मृति में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने उच्च शिक्षा एवं सभी विकासखंड से उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर अतिथियों , शिक्षाविदों , परिजनों की उपस्थिति में शिक्षक सम्मान पत्र , शॉल , श्रीफल , स्मृति चिन्ह , पेन ,फुलमाला से सम्मानित किया गया।
स्व. मनीन्द्र श्रीवास्तव पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के स्मृति में प्रोफेसर डॉ आर के तंबोली प्राध्यापक (प्राणीशास्त्र) किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ , स्व.आर एस प्रसाद प्राचार्य की स्मृति में श्री श्यामलाल चौहान व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकबीरा सारंगढ़ , स्व. ईश्वर प्रसाद वर्मा प्राचार्य के स्मृति में सुश्री सुधा पंडा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल भालूमार घरघोड़ा , स्व. प्रहलाद कंवर प्राचार्य के स्मृति में श्री साधुराम टंडन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर धर्मजयगढ़ , स्व.डॉ.देवकुमार देवांगन व्याख्याता के स्मृति में श्री प्रहलाद पटेल शिक्षक माध्यमिक शाला सरडेगा लैलूंगा , स्व.पारसनाथ नायक व्याख्याता के स्मृति में श्री लवकुमार साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कोडाभाठा खरसिया , स्व.श्रीमती भारती राय व्याख्याता के स्मृति में श्रीमती सुनीता यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी बरमकेला , स्व.मोहनराम यादव प्रधानपाठक की स्मृति में श्रीमती सरस्वती सिदार प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला सजुवापारा पुसौर , स्व.दिलीप पटेल सहायक शिक्षक की स्मृति में श्री टीकाराम बंजारे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कोटमार रायगढ़ , स्व.जगदानंद पटेल शिक्षक की स्मृति में श्रीमती सरोजिनी यादव शिक्षक माध्यमिक शाला सराईपाली तमनार , स्व.परीक्षित चौबे शिक्षक के स्मृति में श्री अजय कुमार सूर्यवंशी शिक्षक माध्यमिक शाला धनागर , स्व.शरद मेहर शिक्षक के स्मृति में श्रीमती मालती रात्रे सहायक शिक्षक बनसिया रायगढ़ , स्व.रमाशंकर पांडे प्रधानपाठक के स्मृति में श्री सुरेंद्र कुमार मिश्रा (राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानपाठक ) प्राथमिक शाला केंदवाहीबार बरमकेला को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया ।
शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री भीम सिंह कलेक्टर रायगढ़ ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है । मेरे पिताजी भी शिक्षक थे एवं प्राचार्य पद से रिटायर हुए हैं । सैनिक स्कूल का छात्र होने के कारण बचपन से ही शिक्षकों के प्रति सम्मान हैं । रायगढ़ जिले के शिक्षक कोरोना काल में कांटेक्ट ट्रेसिंग , एक्टिव सर्विलेंस , सैंपल कलेक्शन , वैक्सीनेशन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर , चेक पोस्ट में सतत रूप से ड्यूटी किए हैं। कोरोना काल के लॉकडाउन अवधि में ऑनलाइन , ऑफलाइन क्लासेस पढ़ाई तुहर पारा , मोहल्ला क्लासेस सतत रूप से लिए हैं , इस आयोजन के लिए उन्होंने टीचर्स एसोसिएशन को बधाई दिया । प्रोफेसर डॉ आर के तंबोली ने शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सरल उदाहरण देते हुए प्रत्येक घटना के लिए शिक्षक को व्यक्ति को जिम्मेदार बताया । शिक्षाविद प्रोफेसर मेदनी प्रसाद नायक ने अपने विद्यार्थी जीवन से अब तक की यात्रा को सारगर्भित एवं प्रभावी रूप से शिक्षकों के बीच रखा। प्रोफेसर डॉ डी पी साहू ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सात दिवस के दर्शनशास्त्र के व्याख्यान को रेखांकित करते हुए उनके छात्र इनके गुरु रहे हैं यह बताया । शिक्षक सम्मान समारोह को सेवानिवृत्त शिक्षक श्री लालाराम साहू जी , श्री जनक राम साहू जी , श्री खगेश्वर पटेल जी , प्रोफेसर डॉ रणजीत बारीक जी , बिनेश भगत जी , भोजराम पटेल ने संबोधित किया। श्री डोलामणी मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला ने स्वागत उद्बोधन दिया,श्री शिवचरण पटेल ने आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
दिवंगत शिक्षक स्मृति “शिक्षक सम्मान कार्यक्रम” में बिनेश भगत, नेतराम साहू , नोहर सिंह सिदार , रश्मि साहू , लक्ष्मीन पटेल , शिवचरण पटेल , संतोष पटेल अध्यक्ष रायगढ़ , लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे , अरुण साव , हरीश मिरी , मनीष नेगी , ललित सिंग चौहान , नीरज माझी , विवेक तिर्की , मोहन राठिया , प्रसन्न कुमार चौहान , अंजय कुमार सूर्यवंशी , टीकाराम बंजारे , मालती मैत्री , श्रीमती शशिसरोज बेक , स्जिता पंडा, मो.आबिद शाबरी , तरुण कुमार राठौर , श्रीमती स्वाति चौबे, डोलामणी मालाकार अध्यक्ष बरमकेला , हेमलता मालाकार , सुरेंद्र कुमार मिश्रा , सुनीता यादव , विजय कुमार ठेठवार अध्यक्ष सारंगढ़ , लक्ष्मी प्रसाद नायक , मनोहर साहू , श्यामलाल चौहान , खगेश्वर प्रसाद पटेल अध्यक्ष खरसिया , लव कुमार साहू , विजय कुमार पटेल , विजय पंडा , रजनी पंडा , बाबूलाल साहू , सरस्वती सिदार , टिकेश्वरी साहू , प्रहलाद कुमार पटेल साधुराम टंडन ,फागुलाल सिदार ( विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी – तमनार) , उचितराम सिदार (प्राचार्य हाई स्कूल किरीतमाल), दिनेश कुमार अग्रवाल प्राचार्य शा.उ.मा. वि.तिलगा एवं दिवंगत शिक्षक परिजनों में प्रमुख रूप से श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय (स्व.रामशंकर पाण्डेय) , श्रीमती स्वाति चौबे (स्व.परीक्षित चौबे), श्रीमती मालती पटेल ( स्व. जगदानंद पटेल) , पुत्र-ऋषभ कंवर (स्व.प्रहलाद कंवर) , माणिक लाल मेहर ( स्व शरद मेहर ) , दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग समिति के पदाधिकारी , सहयोगी गण एवं साहू समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मंच व्यवस्था में बसंत कुमार टोप्पो का विशेष सहयोग रहा एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन नेतराम साहू ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.