बारिश के मौसम में भी पाली के शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता…. होली मिलन समारोह में शिक्षक हितार्थ में निरंतर काम करने का लिया संकल्प

0
287

पाली/कोरबा।  प्रांतीय दिशानिर्देशानुसार और जिलाध्यक्ष श्री मनोज चौबे के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक पाली का ब्लॉक स्तरीय बैठक सह होली मिलन समारोह जिला सचिव श्री नरेन्द्र चन्द्रा की विशेष उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष श्री महाबीर चन्द्रा की अध्यक्षता में BRC भवन पाली में आयोजित की गई।*

*जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा ने बताया कि बैठक में शिक्षकों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं समयमान वेतनमान, विभिन्न एरियर्स की अदायगी, सेवा पुस्तिका का सत्यापन आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। सभी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारीयों के समक्ष रखने और जिला स्तर पर एक प्रेस कांफ्रेंस रखकर सभी ब्लॉक की समस्याओं को एक साथ रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी शिक्षकों से अपील की गई कि अपनी समस्याओं को लिखित दस्तावेज ब्लॉक अध्यक्ष को दें जिससे उसके समाधान में आसानी हो।*

*ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद चंद्रा ने संविलियन की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए लाभान्वित होने वाले उपस्थित शिक्षक साथियों को तिलक लगाकर और पुष्पहार पहनाकर शुभकामनाएं दी।और खाता खोले जान ेका निर्णय लिया गया*

*संगठन के सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई और अंत में उपस्थित शिक्षकों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मुंह मीठा कराकर होली और रंगपंचमी की बधाई दी गई।*

*आज के बैठक सह होली मिलन समारोह में जिला सचिव श्री नरेन्द्र चन्द्रा, पाली ब्लॉक अध्यक्ष श्री महाबीर प्रसाद चन्द्रा, श्री मनोज शिंदे ब्लॉक सचिव, श्रीमती राखी जायसवाल ब्लॉक प्रभारी महिला, श्रीमती आशा राठौर सयोंजक, श्री संतोष जांगड़े उपाध्यक्ष, श्री लखन लाल धीवर मीडिया प्रभारी, श्री नारायण प्रसाद देवांगन ब्लॉक कोषाध्यक्ष, श्री विजय महिलांगे महामंत्री, श्री उमाशंकर श्रीवास, श्री नरेश साहू महामंत्री, श्री संजय सिंह राजपूत, श्री मनोज कुमार राजपूत सहसचिव, श्री नेत्रानंद सिंह सोशल मीडिया प्रभारी, श्री राम कुमार पटेल आदि उपस्थित थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.