शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान हेतु बीईओ को संघ के द्वारा ज्ञापन सह आवेदन सौंपा गया ..

0
819

सक्ती 10 अप्रैल 2019। छ.ग. पंचायत न.नि.शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्णय एवं 24 मार्च 2019 को जांजगीर के जिला बैठक में दिए गए निर्देशानुसार शिक्षक एल.बी.संवर्ग को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान प्रदाय किये जाने के सम्बन्ध में 31 मार्च 2019 को सक्ती संघ का बैठक आयोजित कर सभी 15 संकुल के शिक्षकों के लिए आवेदन प्रदाय किया गया था।

*शिक्षकों के द्वारा भरे गए कुल 451आवेदन को ज्ञापन के साथ में सौंपा गया..*
छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ- सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर एवं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान हेतु बीईओ डीडीओ सक्ती के पात्र शिक्षकों से प्राप्त कुल 451 आवेदन को संघ के ज्ञापन के साथ में डीडीओ बीईओ सक्ती श्री के.पी.राठौर जी को दिनांक 10.04.2019 को सौजन्य भेंट कर एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों को भी क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान देने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
छ.पं.न.नि.शिक्षक संघ सक्ती के ज्ञापन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर, सचिव शैलेश कुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष साहिल सिंह, प्रचार सचिव प्रेम कुमार राठौर, महामंत्री यशवंत सिंह राठौर, कृष्ण कुमार साहू व सुनील भारद्वाज, महासचिव प्रकाश चन्द्र राठौर, संगठन मंत्री सुरेश कुमार मरावी, संकुल अध्यक्ष अनिल कुमार राठौर, चंदन सिंह कंवर, तामेश्वर प्रसाद कर्ष, उमाशंकर राठौर, नंदकिशोर नौरंगे, सुरेन्द्र कुमार राठौर, श्याम सिंह सिदार, लेखपाल चौधरी, कामेश्वर गबेल, संजीव राठौर, अभिमन्यु बघेल, परस राम कंवर, पुनी राम सिदार, गब्बर सिंह सिदार, पुनी लाल सिदार , महेन्द्र कुमार बेहरा, मोहन सिंह राठिया, सुरेश पाण्डेय, ठण्डा राम चौधरी, देवेन्द्र मनहर, दीना नाथ लहरे, रोही दास महंत, अभिषेक सोनी, दीपक लाल उरांव, राजू जांगड़े, फलादियुस मिंज सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.