शिक्षको के क्रमोन्नति, पदोन्नति व वेतन विसंगति के लिए चरणबद्ध सौंपा जाएगा ज्ञापन

0
296

महासमुंद।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, महासचिव शोभासिंह देव संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा प्रचार मंत्री केशवराम साहू अर्चना तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू विनोद यादव महेंद्र चौधरी अरुण प्रधान ललित साहू सादराम अजय नंदकुमार साहू विजय प्रधान पुष्पलता भार्गव प्रदीप वर्मा लालजी साहू ने कहा कि सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, किन्तु शिक्षा विभाग ने अभी तक पदोन्नति नही किया है, सबसे ज्यादा प्रभावित सहायक शिक्षक संवर्ग है, जिन्हें न्यूनतम वेतनमान मिलता है। 10 वर्ष की सेवा में क्रमोन्नति व 5 वर्ष की सेवा में पदोन्नति का नियम है, किन्तु हजारो शिक्षक संवर्ग को 23 वर्ष की शिक्षकीय सेवा में भी क्रमोन्नति व पदोन्नति नही दी गई है।

प्रदेश में शिक्षा विभाग प्रयोगशाला बन चुका है, नित नए कार्ययोजना के कारण एक लक्ष्य की प्राप्ति नही होती है। नए कार्य को प्रचारित कर विभाग सुर्खियों में होता है, वास्तव में विभाग के शिक्षको के सेवा शर्त व कल्याण पर कोई कार्य नही हो रहा है, 1998 से शिक्षक एल बी संवर्ग शालाओ में शिक्षण कार्य कर रहे है, कई शिक्षक बिना पेंशन, जीपीएफ, अवकाश नकदीकरण व क्रमोन्नति/पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो गए, लेकिन विभाग ने कभी सुध नही ली, लगातार मांग के बाद भी नियम का हवाला देकर सेवा के बाद रिटायर शिक्षक को अंधेरे गली में छोड़ दिया गया।

1998 से लगातार भर्ती किये गए हजारो शिक्षाकर्मियों को आज तक क्रमोन्नति व पदोन्नति नही मिली। एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमोन्नति का प्रावधान है, किन्तु नियम कायदे के चक्कर मे विभाग ने शोषण ही किया है।

प्रदेश में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार पद रिक्त है, सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग ही वहाँ प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर रहे है, उन्हें ही पदोन्नति देकर विभाग की गुणात्मक व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है, इससे शिक्षको को वित्तीय लाभ के साथ सेवा संतुष्टि मिलेगी।

व्याख्याता व शिक्षक के वेतन अनुपात में ही शिक्षक व सहायक शिक्षक का वेतन भी निर्धारित करने आवश्यकता है, जिससे सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर होगी।

2 वर्ष की सेवा में 1 जुलाई 2020 को सम्पूर्ण संविलियन, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति, शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति, सहायक शिक्षक को व्याख्याता – शिक्षक के आनुपातिक वेतनमान व व्याख्याता को द्वितीय श्रेणी उच्च स्तर का वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता का विषय वर्तमान में ज्वलन्त है।

एसोसिएशन ने सहायक शिक्षक सहित शिक्षक व व्याख्याता संवर्ग के लिए ही क्रमोन्नति, पदोन्नति देने व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर चरणबद्ध मांग – ज्ञापन देने का निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रदेश संभाग जिला एवं समस्त विकासखण्डों में 23 जुलाई से 20 अगस्त तक चरणबद्ध ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मुख्य सचिव के नाम का प्रदेश जिला एवं विकासखंड के उच्च अधिकारियों को सौंपकर माँग पत्र दिया जाएगा। जिला महासमुन्द के जिला प्रवक्ता लोरिश कुमार उपाध्यक्ष दिलीप नायक वीरेंद्र नर्मदा नरेश पटेल चंद्रशेखर चन्द्राकर खोशील गेन्ड्रे सम्पा बोस माहेश्वरी साहू रामकान्ति दास अनिता शुक्ला विकास साहू जगदीश सिन्हा खिलावन वर्मा सालिकराम साहू कौशल साहू तुलेंद्र सागर कौशल चन्द्राकर ईश्वरी साहू विजयशंकर विशाल अनिल साव हेमन्त दास गजानंद भोई मोहन साहू लक्ष्मणदास मानिकपुरी राधेश्याम पटेल मनीष अवसरिया देवेंद्र चन्द्राकर घनश्याम चक्रधारी दमयंती कौशिक मानसी अग्रवाल गौरीशंकर पटेल सोमनाथ चौहान कैलाश पटेल देवेंद्र भोई पवन यादव उस्ताद अली अजय जायसवाल आशीष साहू चमन चन्द्राकर जागेश्वर सिन्हा गजेंद्र नायक रोहित ठाकुर ने शासन से लंबित क्रमोन्नति पदोन्नति एवं वेतन विसंगति के निराकरण हेतु शीघ्र आदेश करने की माँग की है।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.