ब्लाक स्तरीय मध्यान्ह भोजन कुकिंग प्रतियोगिता संपन्न…विजेता प्रतिभागियों को दिया गया ईनाम 

0
427

मुंगेली। राज्य शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली डॉ प्रतिभा मंडलोई मैडम के द्वारा विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर करही में संपन्न हुआ। मध्यान भोजन की गुणवत्ता जांच के लिए विकासखंड के सभी संकुलो से 1-1 मध्यान भोजन संचालन करने वाले समूह को आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता में 11 समूहों ने भाग लिया, शासन के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक समूह को 10 बच्चों के अनुसार भोजन तैयार करना था ।जिसे 5 सदस्य निर्णायक मंडल द्वारा स्वच्छता, पौष्टिकता एवं निर्धारित समय की मापदण्ड के अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।जिसमें प्रथम स्थान महामाया स्व सहायता समूह पूर्व माध्यमिक करही, द्वितीय स्थान महिला समूह पूर्व माध्यमिक शाला गीधा एवं तृतीय स्थान महिला समूह प्राथमिक शाला सूरीघाट को चयन किया गया ।जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज डीएमसी वीपी सिंह एवं बीईओ मंडलोई मैडम द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह को क्रमशः 3000 2000 एवं ₹1000 का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। एवं प्रत्येक समूह को सांत्वना पुरस्कार के रूप में गैस चूल्हा एपीसी अशोक कश्यप, पीसी दिव्य, मोहित तिवारी, श्री शर्मा जी एवं एमआईसी अशोक सोनी बीआरसी डीसी डाहिरे , ए बी ई ओ दुबे,प्रचार्य जे एस ध्रुव द्वारा वितरित किया गया ।जिला एवं विकासखंड के अधिकारियों के साथ शैक्षिक समन्वयक जिला राम यादव, उमेश साहू, उमेश कश्यप, चंद्रशेखर उपाध्याय ,ब्रजेश्वर मिश्रा ,महेंद्र साहू ,रघुनाथ ठाकुर ,रोहित सागर, तुलस पात्रे ,पीएल दिवाकर, निर्मल मानिकपुरी, रामेश्वर साहू सहित उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने मध्यान भोजन किया ।जिला शिक्षा अधिकारी ने समूहों को अच्छे भोजन तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया और सराहना की ।बी ई ओ मंडलोई मैडम ने इस आयोजन के माध्यम से विकासखंड के सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला समूहों को नियमित रूप से मीनू के अनुसार मध्यान भोजन देने का संदेश दिया और आगे नियमित रूप से सभी स्कूलों का अवलोकन जारी रखने की जानकारी दी। कुकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में व्याख्याता श्रीमती राखी पाठक,  श्रीमती कामना मिश्राा,रश्मि शर्मा ,प्रतिभा पांडेय, रीता चतुर गोष्टी , सुनीला पांडेय एवं नेहा सिंह राजपूत शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.