स्काउट्स एवं गाइड्स संघ दहिकोंगा ने मुख्य चौराहा में साफ-सफाई की….मां दंतेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को स्काउट्स दल दहिकोंगा ने पानी पिलाया….पदयात्रा कर रहे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का स्काउट दल ने किया भव्य स्वागत

0
208

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दतेश्वरी के दर्शन के लिए पद यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दहिकोंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के मुख्य चौराहे की साफ सफाई कर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई । पीसीसी चीफ श्री मोहन मरकाम जी ने कोंडागांव शीतला माता मंदिर कोण्डागांव से माँ दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा के लिए पदयात्रा कर रहे थे । उनके काफिला के दहिकोंगा पहुंचते ही मुख्य चौराहे पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स दल द्वारा तिलक, चंदन और पुष्पमाला भेंट कर सभी पद यात्रियों का स्वागत एवं मंगलमय यात्रा की कामना की । पद यात्रियों में अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम, जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, रितेश पटेल, लल्लू मिश्रा, श्याम सिंह, भंगीलाल पटेल, शोभी नाग आदि सैकड़ों कार्यकर्ता काफिले के साथ चल रहे थे । बाखरा दहिकोंगा से पूर्व सरपंच एवं सांसद प्रतिनिधि दशरथ लाल नेताम ने भी दहिकोंगा से पीसीसी चीफ के साथ पद पर रवाना हुए ।
सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भारत स्काउट गाइड दल द्वारा सभी पद यात्रियों का स्वागत करते हुए पानी पिलाने का पुनीत कार्य किया गया है । पीसीसी चीफ ने भारत स्काउट्स गाइड्स दल की सेवा भावना की सराहना करते हुए मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद और प्रसाद स्वरूप छात्रों को ₹1000 नगद प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की ।
पद यात्रियों के स्वागत करने वालों में वरिष्ठ स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरसाद अंसारी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा के प्राचार्य टी.पी.जोशी, रोवल लीडर दशरथ लाल ध्रुव, रेंजर लीडर श्रीमती देशबती कश्यप, युवा कांग्रेस नेता गुड्डा ठाकुर, रमेश सिन्हा, सीएसी रामूराम सिन्हा, योगेश्वर सिन्हा, ओमप्रकाश सेठिया, शिशिर दूबे, राज्यपाल पुरस्कृत भारत स्काउट गाइड रोशन पटेल, मोहित पटेल, पाराशर आदि अनेक लोगों ने दंतेश्वरी मां की जय जयकार के साथ मोहन मरकाम जी को ने भारत स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं सहित सभी उपस्थित ग्राम वासियों एवं शिक्षकों ने मां दंतेश्वरी दंतेवाड़ा तक की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए विदाई दी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.