पेंशन अधिकार सभा 26 सितंबर को बिलासपुर में…..NOPRUF की बैठक में आगामी रणनीति पर होगी चर्चा….9 बड़े संघ के प्रदेश संयोजक व पदाधिकारी होंगे बैठक में शामिल

0
367

पेंशन अधिकार सभा 26 सितंबर को बिलासपुर में…..NOPRUF की बैठक में आगामी रणनीति पर होगी चर्चा….9 बड़े संघ के प्रदेश संयोजक व पदाधिकारी होंगे बैठक में शामिल

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ की बैठक प्रार्थना सभा भवन बिलासपुर में दिनांक 26 सितम्बर 2021 को 12 बजे आयोजित की गई है।

बैठक में NOPRUF में शामिल सभी 9 बड़े संघ के प्रदेश संयोजक सहित पदाधिकारी शामिल होंगे तथा पुरानी पेंशन अधिकार प्राप्ति हेतु एक बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर आगामी रणनीति बनाएंगे।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविद्यालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारी, सीएसईबी, सभी विभाग के कर्मचारी NOPRUF में एकजुट हो चुके है।

पेंशन अधिकार सभा मे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ में प्रदेश के बड़े बड़े कर्मचारी संघ के संजय शर्मा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, लैलूंन भारद्वाज – क्रांतिकारी शिक्षक संघ, रोहित तिवारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तुलसी साहू – प्रदेश पंचायत सचिव संघ, निर्मल साहू – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, डॉ रवि बंजारे – छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, श्री एस पी देवांगन – छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, श्री बी बी जायसवाल – सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शमिल होंगे।

NOPRUF छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष से प्रदेश संयोजक के समान पद, भूमिका, महत्व में काम करने हेतु अपील किया गया है, आने वाले समय मे जनघोषणा पत्र में किये गए वादा अनुसार छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली हेतु रणनीति बनाकर मोर्चा की गतिविधि को तेज किया जाएगा।

देश के अलग अलग प्रांत में ऊर्जावान साथियों को जोड़ कर पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा को निरंतर मजबूती प्रदान कर कर्मठ, अनुभवी, योग्य एनपीएस कर्मचारियों को जिम्मेदारी देकर बेहतर रणनीति के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत यह कार्य कर रहे हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के एनपीएस कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष के लिए लामबंद हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के 2.80 हजार एन पी एस कर्मचारियो के लिए जनघोषणा पत्र में सरकार द्वारा किया गया वादा “एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने की कार्यवाही की जाएगी” के सम्बंध में कार्ययोजना बनाकर समस्त एनपीएस कर्मचारी को साथ लेकर ठोस रणनीति बनाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.