कार्मिक संपदा सॉफ्टवेयर में जानकारी अपलोड करने के लिए प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

0
2856

अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के संभाग अध्यक्ष मुकुन्द उपाध्याय ने बताया कि जिले समस्त कर्मचारियों का कार्मिक सम्पदा फार्म भरना है जिसका कार्य चल रहा है मगर कुछ दिक्कते आ रही थी,कई पेज खुल नही रहा था,इस समस्या को लेकर मुकुन्द उपाध्याय,सादिक़ अंसारी,भूपेंद्र राठोर, रामपाल कुर्रे,अजय श्रीवास्तव एवम अन्य साथियो की एक प्रतिनिधिमंडल ने इस समस्या को,श्री जागृति सर जी को अवगत कराया था जिस पर जिला कोषालय अधिकारी श्री जागृति सर जी के अपने कर्मचारियों के प्रति,कार्य के प्रति सक्रियता,प्रथम प्राथमिकता के आधार पर उचित निर्णय लेते हुए निम्न कारवाही के कार्य किये संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा कार्मिक* *सम्पदा (नवीन साफ्टवेयर) तैयार किया गया है. उक्त साफ्टवेयर मे अधिकारी /कर्मचारियों का Data* *Updation का कार्य DDOस्तर* *पर किया जाना है, इस हेतु* *ज़िला कोरबा के समस्त* *आहरण एवं संवितरण अधिकारी /कार्यालय के* *तकनीकी सहायक/डाटा एंट्री*ऑपरेटर /लिपिक के लिए दिनांक *5.08.2019को दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया* *।पहली पाली में क़रीब 95 डीडीओ एवं दूसरी पाली में 80 डीडीओ के तकनीकी सहायक **एवं लेखपाल उपस्थित थे ।(कुल 250 लगभग )*
*सभी को यह कार्य की* *उपयोगिता बताते हुए , यह **कार्य राज्य स्तर पर *१ अगस्त २०१९* *से प्रारम्भ करने एवं **३१ अगस्त / ३० सेप्टेम्बर तक पूर्ण केरने के बारे में बताया गया । ट्रेनिंग कुशलता से , विस्तार से दिया गया . जिसेसे यह कार्य सभी कार्यालय में **सुचारू रूप से संपन हो सके। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी , डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष साहू एवं अन्य ddo उपस्थित रहे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.