कोंडागांव जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों ने सौंपा ज्ञापन…..कलेक्टर ने दोषियों पर कार्यवाही का दिलाया भरोसा…..अनतपुर थानेदार को हटाने एवं निष्पक्ष जांच की मांग…..कर्मचारी संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए 15 जून तक का दिया अल्टीमेटम

0
264

कोण्डागांव। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, अजाक्स कर्मचारी प्रकोष्ठ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, राज्य कर्मचारी संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ वाहन चालक कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से 07 जून 2021 को जिला कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा जी एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव को छिनारी-उड़ीसा (झमतापुर) चेक-पोस्ट पर शिक्षकों के साथ हुई मारपीट एवं जान से मारने की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापान में यह उल्लेख किया गया है कि 15 दिन होने के पश्चात थाना प्रभारी अनतपुर की कार्यप्रणाली उदासीनता एवं गैर जिम्मेदारपूर्ण रवैया प्रतीत होता है, इसलिए उन्हें तत्काल हटाते हुए अन्य किसी को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । शिक्षक जो ड्यूटी पर कार्यरत थे आरक्षित संवर्ग के अंतर्गत आते हैं और उनके साथ गाली गलौज, मारपीट किए जाने के कारण अनुसूचित जाति-जनजाति धारा एवं एक शिक्षक के गले में गमछा का फंदा डालकर मारने की कोशिश करने की धारा सहित कोविड-19 ड्यूटी में व्यवधान उत्पन्न करने संबंधी धारा भी लगाए जाने की मांग की गई । साथ ही दोषी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए शिक्षकों को न्याय दिलाने की बात कही गई, ताकि कोई भी कर्मचारी स्वतंत्र होकर अपने कार्य संपादित कर सके। कोविड-19 के दौरान कई कर्मचारियों के अनुपस्थिति के कारण संबंधित अधिकारी द्वारा सीधे करवाई किए जाने पर भी सभी संघ के पदाधिकारियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कलेक्टर महोदय से कहा कि किसी भी कर्मचारी के ऊपर कार्रवाई करने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधित कर्मचारी का पक्ष लिए बगैर कोई भी अनुशासनात्मक या दण्डात्मक कार्रवाई न की जाए ।
ज्ञापन लेते हुए कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जी ने शिक्षकों के साथ मारपीट घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से शीध्र कार्यवाही करने की बात कही । कार्यवाही पर विलम्ब होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे कर्मचारी हतोत्साहित होगें । प्रकरण के शीध्र निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक को तत्काल पत्र लिखने एवं समय-सीमा की बैठक में शामिल करने के निर्देश दिये ।
संगठन अपने ज्ञापन में प्रशासन को 15 जून 2021 तक दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अल्टमिटम दिया । यदि 15 जून तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उस परिस्थिति में समस्त कर्मचारी संगठन 15 जून 2021 के पश्चात कठोर निर्णय लेते हुए अपना विरोध दर्ज करेंगे । इस के संदर्भ में समस्त कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक दिनांक 14 जून 2021 को गोंडवाना भवन, बड़ेकनेरा रोड, जनपद पंचायत के पास समय दोपर 12:00 बजे रखी गई है । उक्त बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी और यदि दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी एवं न्यायिक कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में 16 जून से विरोध करने की रणनीति रूपरेखा तैयार करेगी ।
ज्ञापन सौंपते समय नीलकण्ठ शार्दूल जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, ऋषिदेव सिंह जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शिवराज सिंह ठाकुर संभागीय अध्यक्ष प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, पवन साहू, उप प्रांताध्यक्ष पंचायत नगरीय निकाय संघ,रामलाल नेताम जिला सचिव शिक्षक संघ, जगमोहन भोयर जिलाध्यक्ष आजाक्स, पी.डी. विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, एन.आर.नेताम संभाग अध्यक्ष शिक्षक संघ, पदुम सिंह राना, संभाग अध्यक्ष छ.ग.लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, रमेश बाबू पटैरिया संभागीय सहसचिव शिक्षक संघ, सुरेश धाटोडे राज्य कर्मचारी संघ, चमनलाल वर्मा जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ, विमल कुमार मंडावी जिला सहसचिव राजस्व पटवारी संघ, बलराम निषाद चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, लखेश्वर बघेल जिलाध्यक्ष वाहन चालक संघ, बी.एस.ठाकुर, जिला प्रवक्ता शिक्षक संघ, चंद्रकांत जैन जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रधान, मन्नाराम नेताम, संतोष जायसवाल, विरेन्द्र नेताम, नाथूराम नेताम, हरिश्चंद्र नेताम, केशव राम मंडावी, सखाराम वट्टी, गजेंद्र सिंह दमक, गोवर्धन लकड़ा, रामलाल नेताम, कलिन्दर भगत, सरित बघेल, अक्षय कुमार भोई आदि अनेक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.