पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कल 13 मार्च को रायपुर में होगा धरना व रैली…शिक्षक व कर्मचारी आंदोलन में शामिल होकर मांगेंगे पुरानी पेंशन…राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले होगा प्रदर्शन

0
330

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कल 13 मार्च को रायपुर में होगा धरना व रैली…शिक्षक व कर्मचारी आंदोलन में शामिल होकर मांगेंगे पुरानी पेंशन…राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले होगा प्रदर्शन

बालोद–राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि कल 13 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बूढ़ातालाब रायपुर के पास विशाल धरना देकर तथा रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम पर महामहिम राज्यपाल को तथा मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा।
धरना व रैली में प्रदेश के 50 हजार एनपीएस कर्मचारी शामिल होंगे व 2 लाख 80 हजार एनपीएस कर्मचारी समर्थन करेंगे तथा पुरानी पेंशन के अधिकार प्राप्ति के लिए आवाज बुलंद करेंगे।उक्त प्रदर्शन में जिले के शिक्षक व कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल होंगे!
ज्ञात हो कि कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में कहा गया है कि सीपीएफ पर विचार कर, 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना थी, उसे लागू करने की कार्यवाही की जाएगी! सरकार के घोषणापत्र के उक्त मुद्दे का शिक्षक व कर्मचारी समर्थन करते है, पर इस पर अभी तक कोई भी प्राथमिक कदम नही उठाया गया है।
वहीं सरकार के घोषणापत्र को खारीज करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 16 फरवरी 2021 को जारी आदेश में शिक्षक एल बी संवर्ग को पुरानी पेंशन लाभ के लिए सेवा की गणना संविलियन दिनांक 01 जुलाई 2018 से किए जाने का आदेश जारी किया गया है, जिसका कड़ा प्रतिकार किया जाएगा!उक्त आदेश क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति के लिए बाधक है,,प्रथम नियुक्ति के दावे को शासन द्वारा खारिज किये जाने का विरोध करते हुए धरना व रैली कर घोषणापत्र के खिलाफ कार्य व आदेश का विरोध किया जाएगा।
अब सभी कर्मचारियों को स्पष्ट समझ मे आने लगा है कि नई पेंशन बुढ़ापे का सहारा नही है, इसीलिए 2004 के बाद भी विधायिका ने अपने लिए पुरानी पेंशन जारी रखा है और कार्यपालिका के हिस्से में नई पेंशन को थोप दिया है!
देश के 60 लाख व छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख एनपीएस कर्मचारियो के सुरक्षित भविष्य व बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन योजना ही एकमात्र विकल्प है और इसीलिए संयुक्त मोर्चा लगातार पुरानी पेशन बहाली के लिए संघर्षरत है।
प्रधानमंत्री मंत्री जी टैक्स, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कई सेवा के देश मे एक बराबर रखना चाहते है तो देश मे एक ही पुरानी पेंशन योजना रखना चाहिए! अभी देश व प्रदेश मे 2004 के पूर्व के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जा रही है, वही 2004 के बाद देश व प्रदेश में नई पेंशन योजना लागू कर दी गई है।
केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारभ की तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया!कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन शुकुन से ले रहे है, इस भेदभाव व कर्मचारी शोषण की एनपीएस योजना के खिलाफ 50 हजार एनपीएस कर्मचारी कल 13 मार्च को रायपुर में धरना व रैली कर आवाज बुलंद करेंगे।

छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों ने जिले के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.