रायपुर में कल 13 मार्च को महाधरना….पुरानी पेंशन के लिये रैली निकालकर माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम का सौंपेंगे ज्ञापन

0
272

 

 महासमुंद।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई महासमुंद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज दिनाँक 13 मार्च को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिला एवं पूरे प्रदेश भर के NPS योजना से पेंशन प्राप्त समस्त कर्मचारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत एवं उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिये धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर में इकठ्ठा होंगे तथा धरना प्रदर्शन एवं रैली कर महामहिम राज्यपाल को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन तथा कलेक्टर रायपुर को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने बताया है कि 13 तारीख को रायपुर में बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिये जिला के सभी विकासखण्डों में बैठक कर संकुल संकुल व स्कूल स्कूल व व्यक्तिगत संपर्क कर NPS प्राप्त समस्त साथियों से रायपुर जाने का आग्रह किया गया है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि बाजार आधारित नवीन पेंशन योजना से कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इस बाजार व्यवस्था से उम्र भर की सेवा का किंचित अंश भी पेंशन के रूप में नहीं मिलने वाला है। 50 हजार सैलरी वालों को मात्र 700-800 रुपये पेंशन मिलना घोर कष्टप्रद है। नवीन पेंशन योजना से क्षुब्ध होकर समस्त NPS कर्मचारियों ने अब सड़क की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। इसी क्रम में सामूहिक आंदोलन का शंखनाद 13 मार्च को महाधरना रैली के रूप में प्रारम्भ हो रहा है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा और बुढ़ापे के सहारे के लिये हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक सुधीर प्रधान, शोभा सिंहदेव, पूर्णानंद मिश्रा, केशवराम साहू, अर्चना तिवारी, सादराम अजय, नंदकुमार साहू, विजय प्रधान, पुष्पलता भार्गव, प्रदीप वर्मा, लोरिश कुमार लालजी साहू जिला पदाधिकारी दिलीप नायक वीरेंद्र नर्मदा नरेश पटेल चंद्रशेखर चन्द्राकर खोशील गैन्द्रे सम्पा बोस,माहेश्वरी साहू हेमलता सावड़े रमाकान्ति दास,अनिता शुक्ला अनिल साव कौशल साहू विजय शंकर विशाल खिलावन वर्मा मानशी अग्रवाल जगदीश सिन्हा सालिक राम साहू विकास साहू तुलेंद्र सागर मोहन साहू सुबोध तिवारी आशीष साहू दानियल तांडी भोजराज सिदार उर्मिला मिश्रा नेहा साहू मनीष अवसरिया,देवेंद्र चन्द्राकर दमयंती कौशिक ईश्वरी साहू कैलाश चंद्र पटेल देवेंद्र भोई हेमंत दास गजानंद भोई, गौरी शंकर पटेल सोमनाथ चौहान राधेश्याम पटेल लक्ष्मण दास मानिक पूरी जागेश्वर सिन्हा आशीष देवांगन विद्या चंद्राकर ने जिला के समस्त NPS प्राप्त साथियों को 13 मार्च की रैली में सम्मिलित होने की अपील की है।

उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू व जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.