शिक्षक संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0
184

पथरिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत ब्लाक पथरिया द्वारा जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली एवं 28% महंगाई भत्ता, सेवानिवृत्ति, मृत्यु उपादान, ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, दिवंगत शिक्षक, (पंचायत) संवर्ग के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति की मांग, को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन व संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम ज्ञापन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक अध्यक्ष विश्वनाथ राजपूत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।स्थानीय समस्या पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जायसवाल जी से विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें विभागीय डी. एड.,व उच्च शिक्षा योग्यता को सर्विस बुक में इंद्राज करने को लेकर चर्चा हुआ जिस पर जायसवाल जी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 14 शिक्षकों डी. एड., उच्च शिक्षा योग्यता व अन्य योग्यता को सर्विस बुक में जोड़ने का विभागीय बाबू को अग्रेषित किया।इसके पूर्व संघ को 11अगस्त को शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया था की त्वरित कार्यवाही करेंगे।समयमान एरियर्स राशि ,लंबितnps राशि,व 2010वालो की एरियर्स राशि के लिये मुख्यकार्यपालन अधिकारी जी को ज्ञापन दिया गया है 15दिवस के भीतर उचित कार्यवाही न होने पर ब्लाक घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महा सचिव परदेशी यादव,जिला महामंत्री यशवन्त साहू,जिला सहसचिव मोहिंदर वर्मा,जिला पदाधिकारी नकुल साहू,ब्लॉक संरक्षक प्रमोद यादव,ब्लॉक अध्यक्ष विश्वनाथ राजपूत,ब्लॉक सचिव राजेन्द्र सूर्यवंशी,कोषाध्यक्ष तीजराम यादव,उपाध्यक्ष केशव पांडेय, राजेन्द्र क्षत्रिय,कोमल राजपूत,देवीसिंह नेगी,आनंद मनहर,किशोर मरावी,लोमस साहू,रोहित यादव,अशोक यादव,मानसिंग राजपूत, उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.