छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने एसडीएम एवं बीईओ को ज्ञापन सौंपकर संबंधित नोडल प्राचार्य व CAC पर FIR की मांग,एफ आई आर नहीं होने पर तानाशाही के विरोध में उग्र आंदोलन….60% विकलांग शिक्षक की मौत का मामला

0
2481

कोरबा। विकासखंड पोड़ी के शासकीय हाई स्कूल तानाखार में पदस्थ शिक्षक स्वर्गीय सधवा कुमार बंजारे जो 60% विकलांग थे। अधिकारियों ने हठधर्मिता का परिचय देते हुए उनका कोरोना ड्यूटी लगाई गई थी और संक्रमण के कारण ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।अधिकारियों व विभाग से गुहार लगाने के बाद भी तानाशाही रवैया दिखाते हुए अधिकारियों ने उनकी जगह अन्य शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई बल्कि ड्यूटी नहीं करने पर अनुशासनात्मक कठोर कार्यवाही करने का भय दिखाकर कार्य करने के लिए विवश किया गया। स्व. सधवा के पत्नी व तीन मासूम बच्चे हैं।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष पोंड़ी उपरोड़ा रामशेखर पाण्डेय की अध्यक्षता व प्रांतीय संगठन मंत्री प्रमोद राजपूत, प्रांतीय संयुक्त सचिव कन्हैया देवांगन, जिला सचिव नरेन्द्र चन्द्रा, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रिका पाण्डेय की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी पोंड़ी उपरोड़ा व विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोंड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर विकलांग, गर्भवती, शिशुवती, 55 वर्ष से अधिक आयु, गंभीर रूप से बीमार, जिनके घर के कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हों ऐसे शिक्षकों को कोरोना महामारी रोकथाम से सम्बंधित ड्यूटी से पृथक रखने की मांग की गई।
इस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विकलांग, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं से सम्बंधित आदेश जारी किया। और बाकी बिंदुओं पर भी शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया।

जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने कहा है कि यही आदेश पहले जारी होते तो जिले की कई शिक्षकों की जान बच जाती व उनके परिवार पीड़ित नहीं होते।

प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत एवं जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा एवं पोड़ी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडे ने एसडीएम और बीईओ को ज्ञापन सौपकर बताया कि 60% से अधिक विकलांग शिक्षक स्व श्री सधवा कुमार बंजारे जी की ड्यूटी लगाने वाले नोडल प्राचार्य व CAC पर FIR दर्ज कराने की मांग की गई।
माननीय अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा इस सम्बन्ध में नोडल प्राचार्य व CAC को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया गया। संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध एफ आई आर नहीं होने पर संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आज ज्ञापन देने के लिए प्रांतीय संगठन मंत्री श्री प्रमोद राजपूत, प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री कन्हैया देवांगन, जिला सचिव श्री नरेन्द्र चन्द्रा, पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामशेखर पाण्डेय, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री चन्द्रिका पाण्डेय, श्री दिवाकर सिंह, श्री शिव प्रसाद बैगा, श्री जीवराखन जायसवाल, श्रीमती उमेश्वरी राज, श्रीमती ज्योति राठौर, श्रीमती सरस्वती भारद्वाज, श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती धनमत यादव, कु स्वप्निल सिंह तंवर, श्रीमती अनिता लकड़ा, श्री रमेश जायसवाल, श्री मनोहर पटेल, श्री एस डी महंत व श्री पाण्डेय जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.