प्रथम शिक्षक समूह के युवाओं के द्वारा किया गया रक्तदान 55 लोगों ने किया रक्तदान

0
277

राजनांदगांव।रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।

अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इस उद्देश्य को लेकर छुरिया विकासखंड अंतर्गत कुमरदा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवाओं के द्वारा बढ़चढ़कर रक्तदान किया गया।रक्तदान के दिन सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।इस रक्तदान में लगभग 55 लोगों ने अपना स्व विवेक से प्रेरित होकर रक्तदान किया।रक्तदान को सफल बनाने में कुमरदा उपस्वास्थ्य केंद्र के डॉ.एस.महोबिया, डॉ.मुशीर खान,आशा तिवारी, कविता सोनी,फनेन्द्र जैन,ज्ञानचंद साहू, रामपटेल,होरीलाल भुआर्य,प्रेमचंद,भुनेश्वर सेन,हरि साहू,डुमेंद्र पिस्दा,एकलव्य साहू,चंदू साहू,चैनकुमार सोनवानी,देवेंद्र साहू, मोहन कोमरे, भागचंद पटेल,भूषण वाडेकर, हेमंत सलामे सहित क्षेत्र के जागरूक रक्तदाता का विशेष सहयोग रहा।

https://chat.whatsapp.com/INqQA9BXxbk1Ve51aj7aJn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.