छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर की ओर से आज मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया

0
230

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर की ओर से आज मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में जनघोषणा पत्र किये वादों को याद दिलाते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति, अन्य विभागों की तरह कुल सेवा अवधि के आधार पर सभी वर्गों में पदौन्नति, लगभग रिक्त पड़े सभी प्रधान अध्यापक के पदों पर पदौन्नति , व्यख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षको के वेतन अनुपात में विसंगति को दूर करने, पुरानी पेंशन बहाली करने, प./न.नि संवर्ग से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण में नियमो को शिथिलीकरण कर प्रभावितों को उनका हक देने , लंबित, जनवरी 2019 से मंहगाई भत्ता प्रदाय करने व दूसरे ज्ञापन में दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा1 अवधि के लिये वेटेज का प्रावधान तथा 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को पूर्व के नियमानुसार संविलियन तथा संविलियन से वंचित शिक्षको दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग को बजट घोषणा अनुसार संविलियन करते हुए एरियर्स वेतन का भुगतान करने की मांग की गई है। प्रांतीय निर्देशानुसार जिला स्तरीय ज्ञापन में संघठन के प्रान्त पदाधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव , श्रीमती कमला शर्मा व जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला महिला प्रमुख श्रीमती भूमिका निषाद, जिला सचिव मोहम्मद ताहीर शेख, कोषाध्यक्ष अमित पॉल, फुलदास नागेश, हरेन्द्र राजपूत, मंगलराम मौर्य, सुधीर दुबे, ह्ररदयानन्द पाण्डे, श्रीमती आरती सिंह, शरद श्रीवास्तव,श्रीमती सुनीता दास जयनारायण पाणिग्राही आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.