BEO बम्हनीडीह को सौपा गया समयमान/क्रमोन्नति का आवेदन… पदाधिकारियों ने कहा जल्द लाभ मिले एल बी शिक्षकों को

0
691

बम्हनीडीह/जांजगीर चाम्पा।छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ ब्लाक बम्हनीडीह द्वारा प्रांतीय निर्देशानुसार दिनांक 18 अप्रैल 2019 को ब्लाक भर के एल बी संवर्ग के शिक्षकों का समयमान/क्रमोन्नति का 391 आवेदन एकजाई करके सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी किंडो मेडम को ज्ञापन सौपा।

प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 अगस्त 2009 के वित्त विभाग के आदेश को संदर्भित कर 07 मार्च 2019 को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान देने आदेश जारी किया है संदर्भित आदेश के कंडिका क्र 03 मे उल्लेख है कि राज्य के एक विभाग से दुसरे विभाग मे सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि संविलियन के पद पर गणना किया जायेगा, उपरोक्त पत्र के आधार पर लक्ष्य प्राप्ति तक परिणाम मूलक अभियान जारी है ।*

संकूल अध्यक्षों, प्राचार्य डी डी ओ को क्रमोन्नति/समयमान का आवेदन सौपेंगे।*

ज्ञापन सौपने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,माखन राठौर, जिला उपाध्यक्ष*
उमेश दुबे जिला महासचिव/ब्लाक संयोजक विनोद राठौर – जिला मिडिया प्रभारी, विकेश केशरवानी जिला संगठन मंत्री, धनेश्वर देवांगन जिला संगठन मंत्री, उत्तम साहू जिला प्रचार सचिव, कौशल साहू जिला सह सचिव, रामसनेही भवानी जिला संगठन मंत्री*

*ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बूलकर, गोपाल जायसवाल-वरिष्ट ब्लाक उपाध्यक्ष, डिलेश्वर डडसेना-ब्लाक उपाध्यक्ष ,जगेन्द्र वस्त्रकार ब्लाक उपाध्यक्ष बाबूलाल कश्यप – ब्लाक उपाध्यक्ष,मालती राठौर महिला प्रकोष्ट ब्लाक उपाध्यक्ष*
*शिव कुमार पटेल ब्लाक मिडिया प्रभारी/संकुल अध्यक्ष करनौद, नारायण चन्द्रा संकूल अध्यक्ष बिर्रा, रामलाल डडसेना – संकूल अध्यक्ष बम्हनीडीह,शरद चतुर्वेदी,संकूल अध्यक्ष भवरेली,जितेन्द्र रत्नाकर*
*संकूल अध्यक्ष सारागांव* ,
*जीवन राठौर, संकुल अध्यक्ष दारंग, टिकैत राम सूर्यवंशी संकूल अध्यक्ष बाराद्वार*
*ब्लाक पदाधिकारी – रविशंकर कुम्भकार ,नवधा चन्द्रा, दिलीप पाण्डेय*,
*गणेश दास वैष्णव, खिरेन्द्र यादव, सोहन कुर्रे, पंचराम कश्यप, धनीराम पटेल, साधराम मधुकर, छबि राठौर, संजय यादव, विजय शुक्ला, ताराचंद पाण्डेय, रामनारायण डडसेना, भीम राठौर, सम्मान सिह कवंर, मोहन जोगी, विनोद गुप्ता, रतन भैना, रामचरण यादव, डुगेश चन्द्रा, हिमांचल बरेठ, भुवन डडसेना, सतीष सांडील्य, भरत लाल सिहश्रे आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.