400 से अधिक पेंशन विहीन कर्मचारी रायगढ़ में छ.ग. अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के मुहिम में हुए शामिल…जिला एवं ब्लॉक कार्यकारणी का हुआ गठन

0
334

⛲⚜⛲⚜⛲⚜⛲⚜⛲⚜⛲⚜

लगभग 400 पेंशन विहीन कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला रायगढ़ में छ.ग. अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के मुहिम में हुए शामिल…जिला एवं ब्लॉक कार्यकारणी का हुआ गठन

रायगढ़। 17 नवंबर 2019 को हरियाणा भवन, रायगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली के लिए महाबैठक का आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ जो राष्ट्रीय संघ NMOPS से जुड़कर छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन से वंचित कर्मचारियों के लिए, पुरानी पेंशन को मौलिक अधिकार मानकर, इस हक व अधिकार को दिलाने में लगातार संघर्ष कर रहा हैं। इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले में छ.ग.अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिला एवं ब्लॉक के जम्बो कार्यकारिणी का गठन संघ के संयुक्त सचिव द्वय बजरंग दास एवं मुकुंद उपाध्याय,प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय मौर्य,प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप पांडेय,कार्यकारी जिला अध्यक्ष कोरबा भूपेंद्र राठौर,ब्लॉक अध्यक्ष करतला कोरबा सनत कुमार देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।*

*💫✨रायगढ़ जिले के उपस्थित सभी विभागों के पेंशन विहीन कर्मचारियों के द्वारा सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष के रूप में शैलेन्द्र मिश्रा का चुनाव किया गया। इसी तरह विभिन्न विकासखंडों से आए समस्त विभाग के पेंशन विहीन कर्मचारियों के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें विकास खंड रायगढ़ से मोहम्मद असलम, पुसौर से दुरेन्द्र नायक सारंगढ़ से कौशल पटेल, बरमकेला से रामजीवन नायक, खरसिया से मनोज डड़सेना, तमनार से कार्तिक चौहान, धरमजयगढ़ से आशीष विश्वास का ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चुनाव किया गया।*

*💫✨इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव बजरंग दास ने रायगढ़ जिले के नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई में हम साथ मिलकर अपना योगदान दे रहे हैं इसमें रायगढ़ जिले का सक्रिय सहयोग हमें प्राप्त होगा, यह हमारे उत्साह को दुगना कर रहा है।*

*💫✨कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय मौर्य एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप पांडेय ने भी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।*

*💫✨रायगढ़ जिले में लगभग 400 पेंशन विहीन कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता देते हुए पेंशन की लड़ाई में शामिल हुए।*

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी एवं राज्य में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जी के नेतृत्व में लगातार हमारे पेंशन विहीन साथी छ.ग.अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के साथ जुड़ रहे हैं। आज रायगढ़ जिले में संघ के कार्यकारिणी का गठन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.