कोविड-19 टीकाकरण के समय को लेकर नाराज कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….रविवार को अवकाश, 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कर्मचारियों की ड्यूटी से मुक्त करने सहित अन्य समस्याओं की मांग

0
254

 

कोण्डागांव।। कोंडागांव जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बैठक आयोजित कर कोविड-19 टीकाकरण के समय परिवर्तन एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा कर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा । विदित हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के द्वारा जारी पत्र जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रत्येक ग्राम स्तर के मोहल्ला पारा में विजिट कर उस क्षेत्र के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र के ग्रामीण, चिकित्सक सहायक, एएनएम, पुरुष कार्यकर्ता, सेक्टर पर्यवेक्षक, मितानिन, पटवारी, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य विभाग कर्मचारियों के साथ मोहल्ला स्तर पर 10 व्यक्तियों को एकत्रित होने पर निर्धारित स्थल पर वैक्सीन वायल ओपन कर वैक्सीन लगवाने तथा वैक्सीन लगे व्यक्ति को रात्रि 9:30 बजे तक उसी स्थान डॉक्टर के निगरानी में रखे जाने सम्बन्धित आदेश से कर्मचारी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हुआ । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संगठन के द्वारा कलेक्टर को शिकायत किए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर ने उस आदेश में आंशिक संशोधन कराते हुए दोपहर 12:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक टीकाकरण का समय निर्धारित करवाएं । परंतु इस पर ही कर्मचारी संगठन अपनी आपत्ति दर्ज की । पूर्व में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 जिला कोंडागांव के आदेशानुसार 45 वर्ष के ऊपर कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाने एवं जिन कर्मचारियों को डबल डोज टीकाकरण हो चुके कर्मचारी को एन-95 मास्क एवं सैनिटाईजर सहित सुविधा प्रदान करते हुए ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया गया था परंतु अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त निर्देशों को अनदेखा करते हुए बिना सुरक्षा उपकरण दिए ड्यूटी लगाई जा रहा है । प्रमुख स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा केवल अप्रैल माह 2021 में 30 दिन लगातार कोविड-19 टीकाकरण सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे । उसके पश्चात अवकाश के दिनों में किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, परंतु स्वास्थ्य विभाग वर्तमान में रविवार को भी टीकाकरण एवं अन्य जानकारी हेतु ड्यूटी लगा रहा है । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अवकाश नहीं दी जा रही हैं । शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई माह से नवीन शिक्षा सत्र में “पढ़ाई तुंहर द्वार” के तहत ऑनलाईन, ऑफलाईन एवं मोहल्ला क्लास सहित शासकीय कार्यालय कार्य का नियमित रूप से संचालन किए जाने के फलस्वरूप शिक्षकों को कोविड-19 की ड्यूटी से मुक्त करने सम्बन्धित मांगों को लेकर कोण्डागांव जिला के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सभी संगठन एकजुट होकर कलेक्टर कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपा । सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल एवं कलेक्टर के मध्य साकारात्मक चर्चा हुई ।
कलेक्टर महोदय ने ज्ञापन लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेती कार्य को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण का समय संध्या 6:00 बजे तक करने, इस रविवार को छोड़कर अगले रविवार से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अवकाश प्रदान करने, एक सप्ताह के अंदर टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण कर सभी विभाग के कर्मचारी को टीकाकरण कार्य से मुक्त करने सम्बन्धित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया ।
विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक एवं ज्ञापन सौपने सम्बन्धित कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल, पी.डी.विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, संजय ठाकुर, बी.एस.ठाकुर, पदुम सिंह राणा, चन्द्रकान्त सिंह ठाकुर, श्रीनिवास नायडू, अरूण कुमार साना, शिवराज सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार घाटोडे, एस.के.अतारे, ओमकार कुशवाहा, द्रुपद सेठिया, भोजनाथ बघेल, गजेन्द्र शाक्य, अशोक कुमार साहू, चन्द्रकान्त जैन, पी.एन.तालुकदार, हरीश जायसवाल, चमनलाल वर्मा, ओमप्रकाश नेताम, जय सिंह नेताम, संजय नायडू, प्रेम शार्दुल, कमलकांत पटेल, रमेश प्रधान, गजेन्द्र सिंह दमक, श्रीकुमार नरेटी, करण कुमार सहित विभिन्न संगठन के प्रांतीय, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.