कोरोना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि…-पुष्पवर्षा नहीं, पुरानी पेंशन चाहिए…NMOPS नें दिनांक-26/06/2020 को Online अभियान की घोषणा की

0
393

राष्ट्रीय कार्यकारिणी नें कोरोना महामारी के कारण *शहीद* हुए कोरोना योद्धाओं/कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करनें का निर्णय लिया है।
जिसमें उनके लिए पुष्प-वर्षा के बजाए पुरानी पेंशन बहाली की माँग की जाएगी।

*कार्यक्रम की रूपरेखा-*

1) इस ऑनलाइन आँदोलन में आप,
घर में या कार्यालय में जहाँ भी हैं वहीं से समाजिक दूरी (Social Distancing) का ध्यान रखते हुए प्रतिभाग करेंगे।

2) आप अपने हाँथों मे एक पोस्टर लेकर अपनी फोटो/छोटा विडियो बनाकर उसे *ट्वीटर* पर *#RestoreOldPension* हैशटैग के साथ ट्वीट करेंगे।

3) हाँथ में जो पोस्टर आप ले रहें हैं उस पर पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में कोई स्लोगन लिखा होना चाहिए।

4) दिनांक-26/06/2020 को यह आँदोलन *केवल Tweeter पर ही* चलेगा, फोटो फेसबुक आदि पर पोस्ट करने का आह्नवान ना करें।
हाँ इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के सभी मंचों पर किया जाएगा।
कार्यक्रम के दिन सभी राज्यों के IT cell की टीम, फोटो/विडियो को कलेक्ट कर Facebook तथा अन्य मंचों पर पोस्ट करेंगे।

5) कार्यक्रम के दिन प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक ट्वीट करेंगें जिसमें-

1- प्रधानमंत्री, वित् मंत्री तथा सत्ता पक्ष के बड़े नेता, वित् मंत्रालय के अधिकारी तथा विपक्ष के नेता।

2-संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा उनकी टीम/पार्टी विशेष कर वैसे राज्यों के मुख्यमंत्री जिन्होंने अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को शामिल किया था।

3- मिडिया तथा अर्थशास्त्र जगत् के नामचीन लोग।

*👆तीनो अलग-अलग मैसेज में टैग किए जाएँगे जिसमें हैशटैग एक ही (#RestoreOldPension) रहेगा।*

*कोरोना शहीदों को सम्मान दो,*
*पेंशन का अभिमान दो।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.