UDT प्रमोशन के लिए अंग्रेजी में स्नातक के साथ- साथ स्नातकोत्तर की योग्यता को भी मान्य करने की मांग….DPI को लिखा पत्र

0
819

रायपुर 9 नवम्बर 2022 शिक्षक पद में प्रमोशन को लेकर अंग्रेजी स्नातकोत्तर सहायक शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय से मांग किया है कि शिक्षक पद की पदोन्नति हेतु अंग्रेजी स्नातकोत्तर सहायक शिक्षकों को मान्यता दिया जाए इसके लिए डीपीआई को पत्र लिखा गया है।

प्रति,
माननीय संचालक महोदय,
लोक शिक्षण संचालनालय.
रायपुर, छ. ग.
विषय:- अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर सहायक शिक्षकों को UDT (अंग्रेजी) के पदों पर
पदोन्नति देने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
उपर्युक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि निम्न बिन्दुओं एवं तथ्यों के आधार पर अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर सहायक शिक्षक को UDT (अंग्रेजी) के पद पर पदोन्नति दिया जाय –

• राजपत्र में UDT (संस्कृत) के लिए संस्कृत साहित्य में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर रखा गया है। उसी प्रकार UDT (अंगेजी) के लिए अंग्रेजी साहित्य में स्नातक के साथ – साथ स्नातकोत्तर को भी मान्य किया जाय।

• संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर व्यक्ति 6वीं से 10वीं सामान्य संस्कृत पढ़ने के बाद सीधे स्नातकोत्तर में सस्कृत साहित्य की पढ़ाई की है, जबकि अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर व्यक्ति 6वीं से BA (स्नातक) तक सामान्य अंग्रेजी की पढ़ाई की और उसके बाद स्नातकोत्तर में अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की है । इस प्रकार 6वीं से MA (स्नातकोत्तर) तक सभी कक्षाओं में हमने अंग्रेजी की पढ़ाई की है।
• स्नातक में अंग्रेजी का केवल एक ही विषय होता है जबकि स्नातकोत्तर में सभी विषय अंग्रेजी का ही रहता है कोई दूसरा विषय नहीं रहता ।

• अंग्रेजी में स्नातक सहायक शिक्षक की कमी के कारण अंग्रेजी विषय का हजारों पद प्रतिवर्ष खाली रह जाता है,। जिससे बच्चों को विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं मिलने के कारण बच्चों की शिक्षा के स्तर में गुणात्मक विकास नहीं हो पाता। यदि अंग्रेजी स्नातकोत्तर को UDT में पदोन्नति दिया जाएगा तो बच्चों को विषय विशेषज्ञ शिक्षक मिल जायेगे और बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक विकास होगा और हजारों सहायक शिक्षकों यूडीटी (अंग्रेजी) के पद पर पदोन्नत भी हो जाएगा।

• सभी संभागों में यूडीटी अंग्रेजी के हजारों पद अंग्रेजी साहित्य में स्नातक सहायक शिक्षकों की कमी के कारण वर्षों से रिक्त पड़े हैं। अंग्रेजी में स्नातक सहायक शिक्षकों की संख्या पद के अनुपात में बहुत ही काम है। जिसकी पूर्ति स्नातकोत्तर (अंग्रेजी साहित्य) सहायक शिक्षकों को पदोन्नति देकर किया जा सकता है।

• MA अंग्रेजी की योग्यता के आधार पर हाई और हायर सेकेंडरी (9 वीं से 12 वीं) तक पढ़ाने की योग्यता और क्षमता रखता है वह मिडिल स्कूल (6 वीं से 8 वीं) तक पढ़ाने के लिए भी योग्य, सक्षम और पात्र हो सकते हैं।

• सहायक शिक्षक भर्ती के लिए जब वाणिज्य, गृहविज्ञान और क़ृषि वाले को जिसका मूल विषय कला नहीं होने पर भी कला मान सकते हैं तो अंग्रेजी में स्नातकोत्तर सहायक शिक्षक को जिसका मूल विषय ही अंग्रेजी है उसको यूडीटी (अंग्रेजी) के लिए भी मान्य किया जा सकता है

*UDT भर्ती के लिए निम्न योग्यता होना चाहिए*
द्वितीय श्रेणी में स्नातक, बीएड, टेट.
जबकि पदोन्नति में ये सब शिथिल रहता है तो MA अंग्रेजी के लिए शिथिलता क्यों नहीं.

UDT के पद पर पहले भी विषय विकल्प भरकर *अंग्रेजी*, गणित और विज्ञान में कला वाले सहायक शिक्षक का प्रमोशन किया गया है तो MA अंग्रेजी वाले को अंग्रेजी विषय में पदोन्नति क्यों नहीं. जबकि हमारा विषय ही अंग्रेजी है.

अतः आपसे अनुरोध है जिस प्रकार UDT के लिए संस्कृत साहित्य में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर की योग्यता को मान्य किया गया है। उसी प्रकार UDT अंग्रेजी के लिए भी अंग्रेजी में स्नातक के साथ- साथ स्नातकोत्तर की योग्यता को भी मान्य किया जाय।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.