शिक्षक (पं.) संवर्ग के लम्बित समस्याओं के निराकरण के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन…

0
308

जांजगीर 29 फ़रवरी 2020 :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शैक्षणिक जिला सक्ती के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह बनाफर व पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षक (पं.) संवर्ग के लम्बित समस्याओं को लेकर जिसमें मुख्य रूप से- वर्ष 2014 से दिवंगत हुए शिक्षकों के वेतन में से कटौती की गई सीपीएस की राशि दिवंगत के आश्रित परिवार को आज पर्यन्त अप्राप्त है और न ही उनके परिवार के लिए पेंशन का निर्धारण किया गया है, 01 जुलाई 2018 की स्थिति में जारी संविलियन सूची में कुछ शिक्षकों का नाम छूट गया था इसलिए इनके संविलियन आदेश जारी करने के लिए सूची डीईओ सक्ती को सौंपा जावे, सात वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पात्र शिक्षकों के लिए समयमान वेतनमान स्वीकृति, आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पात्र शिक्षकों के लिए पुनरीक्षित वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किये जाने की मांग को लेकर दिनांक 29 फ़रवरी 2020 को तीर्थ राज अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा को ज्ञापन सौंपा गया।
*जिस पर चर्चा के दौरान सीईओ साहब के द्वारा सभी समस्याओं के सम्बन्ध में शीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया एवं साथ ही जैजैपुर के लम्बित सीपीएस के सम्बन्ध में तत्कालीन समय में पदस्थापित सभी कर्मचारी/अधिकारीयों को पत्र जारी कर दस्तावेज मंगाया जाकर आवश्यक कार्यवाही किया जावेगा। संविलियन के सम्बन्ध में स्मरण पत्र तैयार करने के लिए सम्बंधित कर्मचारी को निर्देशित किया गया।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह बनाफर,सत्येन्द्र सिंह, शैलेश कुमार देवांगन,महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, संतोष देवांगन, संजय राठौर, महेन्द्र कुमार राठौर, लितेन दुबे, प्रेम कुमार राठौर, यशवंत सिंह राठौर,लोचन चन्द्रा, कमालुद्दीन खान,धरणीधर चन्द्रा सहित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.