रायपुर 11 अगस्त 2018। राज्य शासन के निर्णय अनुसार शिक्षाकर्मियों को शिक्षा विभाग में व्याख्याता एल बी, शिक्षक एल बी और सहायक शिक्षक एल बी के रूप में संविलियन किया जाना है। संविलियन प्रक्रिया के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी द्वारा समय सारणी बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किया गया है। जारी समय सारणी के अनुसार 10 अगस्त को शिक्षक एल बी और सहायक शिक्षक एल बी का संविलियन आदेश जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी करना था। इस निर्देश के अनुसार जशपुर जिले में पहला संविलियन आदेश जारी हो गया है।प्रदेश भर में पहले संविलियन आदेश जारी करने वाला जिला जशपुर बन गया है सूत्रों के अनुसार 10 अगस्त को ही गरियाबंद एवं राजनांदगांव जिले में भी संविलियन आदेश जारी कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि विभाग के कड़े निर्देश के बाद सोमवार मंगलवार तक सभी जिलों में शिक्षाकर्मियों के संविलियन आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
- Advertisement -
Very good
Thanks for comments