छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन मुख्यमंत्री के डेलिगेशन पर पूरा भरोसा 3 महीने में अवश्य ही मांग पूरा होगा और हम करेंगे एक महासम्मेलन, पढ़िए क्या कहा मनीष मिश्रा जी ने

0
5291

रायपुर– छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन की पदयात्रा रैली व मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन प्रस्तावित था। समस्त सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों से आने वाले थे ।भारी संख्या में भीड़ रायपुर शहर में आने वाली थी। शिक्षकों की संख्या 60000 से लेकर 70000 तक हो सकती थी । इससे प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के डेलिगेशन टीम को मुख्यमंत्री ने न्योता भेजा। पहले से सचिवालय स्तर पर बात हुई, फिर शिक्षा मंत्री स्तर पर बात हुई और उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के पास ले जाया गया। दोपहर 2:00 बजे से लेकर यह प्रक्रिया सतत रात के 9:00 बजे तक चली। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने जैसा चाहा माननीय मुख्यमंत्री ने उसी प्रकार बात मान ली। केवल उन्होंने यह कहा की किसी भी मांग को पूरा करने के लिए एक कमेटी बनानी होती है क्योंकि मामला दो-तीन विभाग से संबंधित है।विभाग के लोग बैठकर इसे पूरा करते हैं । तो यह कमेटी बनानी होगी जिसका प्रतिवेदन 90 दिनों में आएगा उसके आधार पर आपके वेतन विसंगति को दूर कर दिया जाएगा। इस पर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विश्वास जताया और मुख्यमंत्री जी को प्रेस नोट अपने कलम से जारी करने का अनुरोध किया और यह मांग भी किया की ईस कमेटी की अवधि 3 महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऐसा ही होगा 3 महीने में कमेटी का प्रतिवेदन मुझे प्राप्त हो जाएगा और मैं इस पर कार्यवाही कर दूंगा।यह संगठन की बड़ी उपलब्धि थी। किंतु उन्होंने कहा कि आप लोगों को तत्काल आपका आंदोलन स्थगित करना होगा । इस पर प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी ने कहा की हमारे लोग बहुत दूर दूर से आ रहे हैं, जो कि निकल चुके होंगे। अभी रात्रि 9:00 बज रही है। काफी लोग रायपुर पहुंच भी चुके होंगे । तो मैं आंदोलन को 12:00 बजे दोपहर को स्थगित कर दूंगा । रैली और धरना दोनों नहीं होंगे। नारेबाजी भी नहीं होगा। केवल सहायक शिक्षकों को सूचना बताकर वापस भेजा जाएगा ।इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप या तो आंदोलन चुने या मेरी बात पर विश्वास करें। यदि आप आंदोलन करते हैं, तो आप स्वतंत्र हैं और यदि नहीं करते हैं तो मैं जितनी जल्दी हो सके कमेटी के निर्णय के बाद आपकी वेतन विसंगति दूर कर दूंगा। इस पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहां कि यदि 3 महीने पर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे और यदि पूरी हो जाती है तो महासम्मेलन। मनीष मिश्रा जी ने आधे घंटे की मोहलत मांगी,ताकी दूर से आए हुए साथियों को समझाया जा सके। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने कहा,आपके पास दोनों विकल्प खुले हुए हैं यदि मेरी बात नहीं माननी है तो, आप आंदोलन कर सकते हैं और यदि मान ली हैं तो, आपको तत्काल आंदोलन खत्म करना होगा । आप किसी मंच पर नहीं जाओगे । ना ही दो कदम रैली करोगे। उन्होंने यहां तक कहा कि आप मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे भी नहीं लगाओगे। इस बात को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सहायक शिक्षक के हित में स्वीकार किया और मुख्यमंत्री के प्रेस नोट जारी करने के बाद आंदोलन को स्थगित किया।*
*जब मनीष मिश्रा जी से पूछा क्या कि अभी आपके बारे में ही कई प्रकार की बातें चल रही हैं , ऐसा सुनने में आ रहा है कि महापंचायत में आप को निकाल दिया गया है? आपके टीम को भी निकाल दिया गया है? तो इस पर मनीष मिश्रा ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी की,ये हमारे घर की बात है । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन घर परिवार की तरह है। हम आपस में बैठकर सारे मसले सुलझा लेंगे । विरोधियों की षड्यंत्र है उन्हें पहले से यह बात पहले मालूम हो गई थी की, मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के अनुसार,प्रदेश की टीम और मैं(मनीष मिश्रा) मंच पर नहीं आ सकता और रैली भी नहीं कर सकता। तो उन्होंने षड्यंत्र करके कुछ लोगों को बरगला कर यह न्यूज़ चलाया,की आज रैली होगी, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक प्रदर्शन के ही 1- 2 जयचंद को मिलाकर,यह योजना तैयार की गई और स्थगन के बाद भी रैली और धरना को उकसाया गया। इसमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने इस रैली को अविधिक बताया है।इस रैली में लोग तो हमारे थे पर इस रैली की नेतृत्व ऐसे लोगों ने किया, जिन्होंने स्वयं अपना संगठन बना लिया है। यह केवल 1 चाल है। ताकि मुख्यमंत्री जी से हुई वार्ता विफल हो सके। हमारे सरल और सीधे सहायक शिक्षकों को बरगलाया गया ।यह प्रयास अभी भी जारी है। कई प्रकार के निर्देश और वेब न्यूज़ ऑडियो रिकॉर्डिंग आदि लगातार जारी किए जा रहे हैं। जो केवल इनकी गलत मानसिकता को दर्शाते हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इसका छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन खंडन करता है।*
*मनीष मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सभी पदाधिकारी शिव मिश्रा सुखनंदन यादव सी.डी. भट् सिराज बक्स बलराम यादव बसंत कौशिक, विकाश मानिकपुरी श्रीमती उमा पांडे कौशल अवस्थी रंजीत बनर्जी कुर्रे कुर्रे रवि प्रकाश लोह सिंह श्रीमती प्रेमलता शर्मा चंद्र प्रकाश तिवारी छोटे लाल साहू आदित्य गौरव साहू राजकुमार यादव श्रीमती खिलेश्वरी शांडिल्य शेषनाथ पांडे मिलेश्वर देशमुख बसंत कुमार यादव संजय प्रधान मनोज अंबष्ट शैलेश गुप्ता बीपी मेश्राम एलन साहू राजू लाल टंडन यादवेंद्र गजेंद्र श्रीमती दुर्गा वर्मा श्रीमती राजकुमारी भगत श्रीमती गायत्री साहू श्रीमती शांति उके श्रीमती जयंती उसेंडी श्रीमती शकुंतला साहू अश्वनी कुर्रे राजू यादव नोहर चंद्रा राजेश प्रधान श्रीमती बनमोती भोई तरुण वैष्णव श्रीमती सुमन प्रधान जलज थवाईत संतराम साहू श्रीमती आशा कोरी श्रीमती इंदु यादव श्रीमती आशा पांडे प्रदेश संगठन मंत्री उत्तम बघेल गोवर्धन शारके छवि पटेल संजय प्रधान श्रीमती अनीता दुबे श्रीमती लक्ष्मी बघेल बसंत कुमार यादव योगेंद्र ठाकुर केसरी पैकरा सत्यनारायण यादव श्रीमती नीलिमा कन्नौजे भूपेश पाणीग्रही, अजय साहू, श्रीमती प्रभा साहू,श्रीमती दीप्ति बिसेन, श्रीमती सरोज वर्मा, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्रीमती चमेली ध्रुव संकीर्तन नंद, हेमेंद्र चंद्रहास, राजवीर किरार, संत कुमार साहू, श्रीमती विनीता साहू, श्रीमती जयंती उसेंडी, श्रीमती पूर्णिमा पांडेने यह कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी हमारी मांग पूरी करते हैं तो हम एक भव्य महासम्मेलन करेंगे जिसमें 70000 से 80000 सहायक शिक्षक मौजूद रहेंगे अन्यथा हम अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।सभी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि संगठन एक था ,एक है और एक रहेगा।हम किसी भी विरोधी गतिविधियों को और विरोधीयो के मंसूबे को कामयाब नही होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.